5 Dariya News

पंजाब कांग्रेस ने नोटबंदी-विरोधी मुहिम का दायरा बढ़ाया; स्वतंत्र जांच, मुआवजे की मांग करते हुए सभी जिलाधीशों को सौंपे ज्ञापन

5 Dariya News

चंडगीढ़ 06-Jan-2017

अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार से नोटबंदी के चलते द्वारा पैदा हुए हालातों को सुधारने की मांग करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गई मुहिम की दिशा में शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस ने अपनी नोटबंदी-विरोधी मुहिम का दायरा बढ़ाया।पत्रकारों को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री जे.डी सीलम ने कहा कि पार्टी नोटबंदी के कदम की सच्चाई व इसके लोगों पर प्रभाव को जानने के लिए राज्य के सभी जिलों के जिलाधीशों को ज्ञापन सौंप रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन भ्रष्टाचार एवं नोटबंदी में बिरला व सहारा कागजातों के मामलों में लगे भ्रष्टाचार व घूसखोरी के आरोपों की स्वतंत्र जांच करवाए जाने की मांग की गई है।सीलम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर इस मुहिम को काले धन, आतंकियों को होने वाली फंडिंग व भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई बताकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हए कहा कि कांग्रेस उनसे जानना चाहती है कि नोटबंदी के चलते कितना काला धन बैंकों में आया है।सीलम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा नोटबंदी को संगठित लूट बताये जाने से सच साबित हो गया है। नोटबंदी ने देश को आर्थिक संकटों में धकेलकर 10-15 साल पीछे छोड़ दिया है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए और हालातों को सुधारना चाहिए।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नोटबंदी के चलते लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ा है।प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि वे नोटबंदी नहीं, बल्कि इसे गलत तरीके से लागू करने के खिलाफ हैं। फाजिल्का जेल से 3.5 लाख रुपए जब्त किए जाने का जिक्र करते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि सभी नई करंसी के नोट मोदी की भारतीय जनता पार्टी व उनके शिरोमणि अकाली दल जैसे साथियों के नेताओं व वर्करों से मिले हैं।