5 Dariya News

प्रदेश में कानून व्यवस्था का निकला दिवाला - दिग्विजय चौटाला

हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के घोटालों की सीबीआई से जांच करवाई जाए- इनसो अध्यक्ष

5 Dariya News

भिवानी (हरियाणा) 06-Jan-2017

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भिवानी क्षेत्र में चिकित्सकों पर जानलेवा हमलों की कडी निंदा करते हुए  कहा कि इस समय प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। डा.बावा के निवास स्थान पर जाकर दिग्विजय चौटाला ने शोक व्यक्त किया। वहीं उन्होंने विद्या नगर स्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन रामकुमार धनाना के निवास पर भी शोक व्यक्त किया। इनसो नेता ने भिवानी में आज खेलमंत्री अनिल विज की तीखी आलोचना करते हुए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के घोटालों की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की। छात्र नेता ने कहा कि सरकार करोड़ों के घोटाले को दबाना चाहती हैं। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि अनिल विज आईओए को लेकर नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला पर बेवजह गलत आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि अभय सिंह चौटाला ने खेलों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। जबकि अनिल विज को खेलों के बारे में कुछ भी नहीं पता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेट में रणबीर सिंह महेंद्रा व उसका बेटा अनिरूद्ध चौधरी खेल विभाग से मिलकर करोड़ों की हेराफेरी करते हैं। हरियाणा रणजी टीम ने कपिल देव की कप्तानी में पहली और आखिरी बार रणजी ट्राफी को जीता था लेकिन उसके बाद पिछले कई वर्षों से रणबीर सिंह महेंद्रा का हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन पर कब्जा है। जस्टिस लोढा कमेटी की शर्तों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं, उसको खेल मंत्री अनिल विज हरियाणा में लागू करवाएं तब जाकर दूध का दूध और पानी का पानी होगा। 

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने स्वयं हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन में हो रहे करोड़ों के घोटालों की जानकारी सबूत खेल मंत्री अनिल विज को सौंपी थी। लेकिन उन्होंने मामले की जांच करवाने की बजाए इस मुद्दे को दबा दिया। झज्जर व लाहली की जमीनों की फाइलें सरकार ने दबा दी गई, जिसका जिम्मेदार सीएम का एक नजदीकी है। जिसने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए डील करवाई। उन्होंने खेल मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे पाक साफ हैं तो हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन में अब तक हुए करोड़ों के घोटाले की जांच सीबीआई से करवाएं तथा हरियाणा में रणबीर महेंद्रा एंड कंपनी को बाहर का रास्ता दिखलाएं। इनसो अध्यक्ष ने बवानीखेड़ा के वरिष्ठ चिकित्सक डा.जगदीश अरोड़ा तथा डा.बावा के परिजनों से स्वयं बातचीत की और कहा कि वे इस मामले में स्वयं वरिष्ठ इनेलो नेताओं को जानकारी देंगे तथा हरियाणा प्रदेश के अन्दर कानून व्यवस्था के निकले हुए दिवाले को पटरी पर लाने के लिए पुलिस महानिदेशक से भी बातचीत करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ जितेंद्र शर्मा, अर्जुन अवार्डी राममेहर, यशवीर घणघस, रोहित मोगली, अजय दलाल, सुमेर, सैंडी चौधरी, विवेक ख्यालिया, राजू मेहरा, प्रवीण कादयान, बल्लू बामला, प्रदीप गोयल,पप्पल ठाकुर, सन्नी पहलवान, अत्तर फौजी समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।