5 Dariya News

जेलों में अपराधियों को मिलने वाले अकाली नेताओं के खिलाफ चुनाव कमीशन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए -संजे सिंह

कैप्टन अमरिन्दर को अपनी प्रसिद्धि टैस्ट करने के लिए जलालाबाद से चुनाव लडऩी चाहिए

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Jan-2017

भारत के चुनाव कमीशन को अकाली नेताओं की जेल में अपराधियों के साथ मीटिंग का सख्त नोटिस लेना चाहिए क्योंकि उनकी तरफ से विधान सभा चुनाव दौरान वोटरों को डराने के लिए अपराधियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ब्यान आम आदमी पार्टी के नेता संजे सिंह ने चण्डीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत करते किया। उन्होंने कहा कि अबोहर के अकाली नेताओं की फाजिल्का जेल में शिव लाल डोडा के साथ मीटिंग आधिकारियों की आंखें खुलने वाली है। आप नेता ने कहा कि डोडा की तरफ से जेल में खुले तौर पर संगत दर्शन लगाया जाता था, परन्तु अफसरों की तरफ के बादलों के दबाव के कारण उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करने में आना-कानी किया जाता था।सुखबीर बादल की तरफ से जलालाबाद से चुनाव लडऩे के फैसले का स्वागत करते संजे सिंह ने कहा कि आखिरकार सुखबीर सिंह बादल ने अपनी उम्मीदवारी ऐलान कर हिम्मत दिखाई है और अब भगवंत मान अपने पोस्टर छपवाने के लिए आर्डर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अकालियों और कांग्रेसियों को इस बार वोटरों की तरफ से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। 

संजे सिंह ने कहा कि अमरिन्दर सिंह अपनी लोक प्रियता की फोकी बाते करते रहते हैं और यह उनके लिए उपयुक्त समय है कि वह जलालाबात से चुनाव लड़ें और अपनी लोक प्रियताचैक करें।उन्होंने कहा कि सुखबीर, मजीठिया और कैप्टन की तरफ केजरीवाल को उनके खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए कहा जाता है, जबकि वह एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लडऩे की सोचते भी नहीं।सर्वेक्षण रिपोर्टों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते संजे सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। दिल्ली में हमारे बारे में 10 सीटों से कम की भविष्यवाणी की गई थी, परन्तु चुनाव में आम आदमी पार्टी को रिकार्ड तोड़ जीत हासिल हुई और पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इतिहास दोहराएगी और पंजाब में दिल्ली वाला रिकार्ड भी तोड़ा जायेगा। संजे सिंह ने कहा कि पंजाबियों का समर्थन और रैलियों में भारी भीड़ दिखाती है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में रिकार्ड तोड़ जीत हासिल करेगी।जरनैल सिंह की उम्मीदवारी के बारे में बात करते संजे सिंह ने कहा कि उन्होंने दिल्ली विधान सभा के स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया है और पंजाब में वोट के लिए अप्लाई किया गया है। उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह हर हाल में लम्बी विधान सभा हलके से चुनाव लड़ेंगे और प्रकाश सिंह बादल को हराएंगे। संजे सिंह ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की तरफ से लोगों के साथ मीटिंग करने की बजाए टिकट लेने में रूचि दिखाई जा रही है। कई महीनों से सभी कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में डेरे लगाए हुए हैं और लोगों से उनका संपर्क टूट चुका है।