5 Dariya News

जगमीत सिंह बराड़ ने तृणमूल कांग्रेस की पहली सूची जारी की

मोदी के दबाव में केजरीवाल ने अपनी ही तरफ गोल कर लिया: जगमीत सिंह बराड़

5 Dariya News

चंडीगढ़ 05-Jan-2017

तृणमूल कांग्रेस की योजनाओं को लेकर अटकलों को दूर करते हुए जगमीत सिंह बराड़ ने पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें फतेहगढ़ साहिब से पूर्व मंत्री डा. हरबंस लाल, मलेरकोटला से बेगम परवीन नुसरत, मोगा से पूर्व विधायक विजय साथी, बाघापुराना से प्रो. मनप्रीत कौर बराड़ रजीआना व बल्लूआना (आरक्षित) से गिरिराज राजोरा शामिल हैं।हालांकि बराड़ ने यह भी पुष्टि नहीं की है कि टी.एम.सी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने जहां मूवमेंट कमजोर थी, वहां संयुक्त उम्मीदवारों का समर्थन किया था, लेकिन मजबूत दावेदारी रखने वाले उम्मीदवारों को टिकट न देने का कोई कारण नहीं था और आगामी दिनों में हम और नामों का ऐलान करेंगे।पार्टी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय की निगरानी में टी.एम.सी के केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों की एक टीम नियुक्त की गई है और आगामी दिनों में ममता बैनर्जी टी.एम.सी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।आप कनवीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा टी.एम.सी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन से पीछे हटने के बाद, जगमीत सिंह बराड़ ने इसे केजरीवाल द्वारा नासमझी भरा अपनी ही तरफ किया गोल करार दिया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने आखिरी मिनट तक गठबंधन करने के लिए संयम रखा, लेकिन अफसोसजनक रहा कि केजरीवाल ने ममता बैनर्जी को छोड़ दिया है और साफतौर वह मोदी के तृणमूल पर द्वेषपूर्ण हमलों के चलते दबाव में हैं। आप ने कुछ वक्त के फायदे के लिए एक सांझा मंच छोड़ दिया है और वह कह सकते हैं कि बाद से अब बेहतर। उन्होंने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी में एक वर्ग की असुरक्षा व अपरिपक्वता के साथ काम करना चाहते हैं, तो इससे आप की पंजाब युनिट में अंदरूनी सियासत व आपसी टकराव का पता चलता है।बराड़ ने केजरीवाल द्वारा बाद में दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की है कि आप व टी.एम.सी में कोई बात नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा कि उनके जैसे स्तर के नेता द्वारा ऐसे झूठे बयान देना अफसोसजनक है। वह आप के साथ बातचीत की जानकारी सांझा करके केजरीवाल के लिए पंडोरा बॉक्स नहीं खोलेंगे। लेकिन वह उन्हें 22 दिसंबर को संजय सिंह द्वारा सनौर से दिए गए बयान की प्रैस रिलीज देखने को कहेंगे। आप नेताओं को बोलने से पहले तथ्यों को जान लेना चाहिए।टी.एम.सी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि ममता बैनजी ने केजरीवाल के बयान पर सख्त नोटिस लिया है और वह समय आने पर इस पर प्रतिक्रिया देंगी।