5 Dariya News

वोडाफोन 4जी उत्तराखंड और पश्चिमी उप्र में लांच

5 Dariya News

देहरादून (उत्तराखंड) 05-Jan-2017

दूरसंचार सेवा देने वाली कंपनी वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को उत्तराखंड और पश्चिमी उप्र में अपनी वोडाफोन सुपरनेट टीएम4जी सेवा के लान्च की घोषणा की है। इस सेवा की शुरुआत देहरादून, हरिद्वार, अलीगढ़, नैनीताल एवं नौ अन्य प्रमुख व्यापारिक, पर्यटन और शैक्षणिक केन्द्रों में किया गया। इस सेवा का उद्घाटन उत्तराखंड पुलिस के महानिरीक्षक संजय कुमार गुनियाल तथा वोडाफोन इंडिया के उत्तराखंड और पश्चिमी उप्र के बिजनेस हेड दिलिप कुमार गंटा ने किया। कंपनी ने बताया कि यह अत्याधुनिक नेटवर्क वोडाफोन सुपरनेट टीएम4जी उपभोक्ताओं को तेज गति की इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा। देश भर में मौजूद अग्रणी स्मार्टफोन निर्माताओं के द्वारा पेश किए गए 4जी हैंडसेट पर उपभोक्ता 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन इंडिया के परिचालन निदेशक सुरेश कुमार ने बताया, "वोडाफोन को विश्वस्तरीय विशेषज्ञता तथा 20 देशों में 4जी सेवाओं के लॉन्च का अनुभव है। आज से देहरादून, हरिद्वार, अलीगढ़, नैनीताल एवं क्षेत्र के नौ अन्य नगरों के उपभोक्ता दुनिया के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे।"वोडाफोन इंडिया के उत्तराखंड और पश्चिमी उप्र के व्यापार प्रमुख दिलिप कुमार गंटा ने बताया, "उत्तराखंड और पश्चिमी उप्र वोडाफोन इंडिया के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और एक अग्रणी टेलीकॉम सेवा प्रदाता होने के नाते क्षेत्र में हमारे 1.13 करोड़ उपभोक्ताओं को हमसे बड़ी उम्मीदें हैं। देहरादून, हरिद्वार, अलीगढ़ से शुरुआत करने के बाद जल्द ही हम चरणबद्ध तरीके से वोडाफोन सुपरनेटटीएम4जी सेवाओं को पूरे राज्य में विस्तारित करेंगे।"