5 Dariya News

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे तृणमूल सांसदों को हिरासत में लिया गया

5 Dariya News

नई दिल्ली 05-Jan-2017

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ मार्च करने के प्रयास में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को हिरासत में ले लिया गया। तृणमूल के कम से कम 32 सांसदों ने रायसीना हिल स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर मार्च निकाला। हालांकि उन्हें विशेष सुरक्षा गार्ड (एसपीजी) तथा दिल्ली पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें एक बस में भरकर वहां से ले गई।

तृणमूल सांसदों ने आरोप लगाया कि मार्च को आगे बढ़ने से रोकने के दौरान पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला सांसदों के साथ बदतमीजी की।मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' जैसे नारे लगाए।रोज वैली चिट फंड घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुदीप बंद्योपाध्याय को मंगलवार को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें छह दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। इसी मामले में तापस पॉल भी सीबीआई की हिरासत में हैं।