5 Dariya News

सांसद की गिरफ्तारी के खिलाफ तृणमूल कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

5 Dariya News

कोलकाता 04-Jan-2017

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को राज्य भर में विरोध रैलियों का आयोजन किया जिसमें पार्टी के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया। रोज वैली चिट फंड घोटाला मामले में घंटों पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बंद्योपाध्याय को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। घोटाले के संबंध में तृणमूल के एक अन्य सांसद तपस पॉल को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कई सड़कों और रेलवे लाइनों को अवरूद्ध कर दिया तथा जिलों के विभिन्न प्रखंडों में प्रदर्शन किया। तृणमूल समर्थकों के एक समूह ने साल्ट लेक स्थित केंद्र सरकार संगठन (सीजीओ) के परिसर में सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय का प्रवेश द्वार बंद कर दिया और आक्रोश जताया।

तृणमूल कांग्रेस की युवा एवं छात्र शाखा के एक सौ से अधिक कार्यकर्ता यहां केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के घर के सामने जमा हुए और नारे लगाए। ये लोग चिटफंड घोटाले में कथित रूप से संलिप्त होने के लिए भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।प्रदर्शनकारियों ने नदिया जिले के चकदाहा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 को जाम कर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। बर्दवान जिले के आसनसोल में भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 को एक घंटा से अधिक समय तक अवरूद्ध किया।पार्टी के नेता परेश पाल के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों के एक समूह ने उत्तरी कोलकाता के काकुरगाछी में एक रैली निकाली। सियालदह दक्षिण खंड के गरिया और बरईपुर स्टेशन समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अवरोधक लगाए जाने के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित रहीं।