5 Dariya News

उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव-मुलायम सिंह यादव की बैठक बेनतीजा

5 Dariya News

लखनऊ 03-Jan-2017

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर मची रार थमने के संकेत मिलने थे, लेकिन पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री के बीच करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक बेनतीजा रही। सपा सूत्रों के मुताबिक, अभी एक-दूसरे को मनाने के लिए बैठकें चलती रहेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पिता मुलायम के साथ लंबी बैठक के बाद शिवपाल सिंह यादव, नारद राय व ओम प्रकाश सिंह भी 'नेताजी' से मिले।दिल्ली से लखनऊ लौटे मुलायम ने अखिलेश के साथ अपने आवास पर काफी देर तक वार्ता की। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इनके बीच टिकट वितरण की भूमिका को लेकर समझौता हो गया, लेकिन अभी ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है।

पार्टी के चुनाव-चिह्न् 'साइकिल' पर दावा ठोकने निर्वाचन आयोग गए रामगोपाल यादव ने इस बात पर मुहर लगा दी कि मुलायम व अखिलेश के बीच लंबी बातचीत भी बेनतीजा रही है। उन्होंने कहा कि अभी विवादित मुद्दों का कोई हल नहीं निकला है। अखिलेश गुट के रामगोपाल ने कहा, "जो भी बातचीत चल रही है, उसका कोई मतलब नहीं। हम चुनाव आयोग जा चुके हैं, अब वही फैसला करेगा। अब न कोई समझौता होगा और न ही सुलह की बात।"पहले माना जा रहा था कि पार्टी के सभी प्रत्याशी के नाम मुलायम और अखिलेश तय करेंगे। प्रत्याशियों की सूची फिर से तैयार होगी। ऐसे भी संकेत मिले कि पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल को राष्ट्रीय राजनीति में 'फिट' किया जाएगा, लेकिन ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई।