5 Dariya News

दमकल विभाग, व्यापारियों की सुरक्षा की मांग उठाई

एसडीएम ने दिया आश्वासन, घुंन्नस ने 50 हजार का किया ऐलान

5 Dariya News

भदौड़ 03-Jan-2017

भदौड़ के कलालां मुहल्ला स्थित सागां भागां कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग के करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे दमकल विभाग के कारन भदौड़ के व्यापारियों व अन्य संगठनों नें आक्रोश में आकर आज सुबह ही सारे बाजार दुकाने बंद कर तीन कोनी चौराहा भदौड़ पर विशाल धर्ना देकर चक्का जाम किया और राज्य सरकार के विरुध जमकर नारेबाजी की।इस विशाल धर्ना को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के सुखचैन सिंह चैना, बलवीर सिंह ठंड्डू, भोला राम, पार्षद प्रमजीत सिंह सेखों, कीर्त कुमार सिंगला, बीकेयू के बंत सिंह गरेवाल, प्रमजीत सिंह तलवाड़, सुखी नैणेवालिया ने संबोधित करते हुए शहरवासियों को उपरोक्त दुकान में हुई आगजनि से लाखों का कपड़ा राख हो जाने पर दुकान मालिक बिंदर सिंह को आर्थिक सहायता के लिए फंड जुटाने का आह्वान कियो तो सबसे पहले पुलिस थाना भदौड़ के प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने दो हजार व इसके अलावा मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार हरपाल सिंह के साथ अन्य व्यक्तियों के अलावा विधान सभा क्षेत्र दिड़बा के विधायक व शिअद के हल्का प्रभारी बलबीर सिंह घुंन्नस नें भी पीडित को पचास हजार रुपए सहायता देने का ऐलान किया। 

इसके अलावा धर्ने में बैठे एक हजार के करीब लोगों को संबोधित करते हुए उपरोक्त नें कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने कभी भी व्यापारियों को राहत देने के लिए नीती नहीं बनाई जैसा आज भदौड़ में आगजनि से व्यापारी का लाखों का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए सरकार का कोई कोश नहीं है ऐसी कुदर्ती आपदा आ जाने से पीडित व्यापारी व उसका परिवार आर्थक तौर पर खत्म हो जाता है और सड़क पर आ जाता है जबकि सरकारों को विभिंन्न प्रकार के टैकस देकर देश की उन्नति में अहम सहयोग व्यापारी ही करता है इसके अलावा उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से मांग की कि पीडित कपड़ा व्यापारी बिंदर सिंह को आर्थिक सहायता के लिए सरकारी खजाने में से फंड देकर इसकी सहायता की जाए और कानून विवस्था में एक वियम बनाकर व्यापारीयों की आर्थिक नुकसान से उभारने के लिए विशेश कोश की स्थापना की जानी चाहिए तांकि अगर किसी भी व्यापारी पर कुदर्ती आपदा आ जाए तो उसके नुकसान की भरपाई कर व्यापारी के परिवार को बरपबाद होने से बचाया जा सके।-एसडीएम- सात घंटों तक चले विशाल दर्ना प्रदर्शन को शांत कराने के लिए एसडीएम तपा वरिंदर सिंह ने धर्ना स्थल पर आकर आश्वासन दिया कि उपरोक्त बिंदर सिंह की दुकान में आगजनि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कानून अनुसार हर संभव कोशिश की जाएगी। एसडीएम व्दारा दिए गए उपरोक्त आश्वासन के बाद धर्ना तो समाप्त कर दिया परंतु अगली रणनीति बनाने के लिए 4 जनवरी सुबह एक विशाल बैठक का आह्वान किया गया है।