5 Dariya News

मोदी ने भारत के संविधानिक संस्थायों की साख को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है - अरविन्द केजरीवाल

चुनाव कमीशन राज्यों में निष्पक्ष चुनाव यकीनी बनाए , पंजाब के लोग सूबे में आप की सरकार बनाने के लिए उत्साहित

5 Dariya News

चंडीगड़ 03-Jan-2017

प्रधान मंत्री मोदी ने भारत के संविधान के अंतर्गत बनाईं गई संविधानिक संस्थाओं की साख को बर्बाद करने की कगार पर ला खड़ा किया है जो कि दुनिया के सब से बड़े लोकतंत्र के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है ’’ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने चण्डीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत करते उपरोक्त शब्द कहे।चण्डीगढ़ दौरे के पहले दिन पत्रकारों को बातचीत करते केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोग अब अपना मन बना चुके हैं और सूबे से भ्रष्ट अकाली और कांग्रेसियों को चलता करके आम लोगों की सरकार बनाने के लिए उत्साहित हैं। केजरीवाल ने कहा कि सूबे में 1 या 2 दिनों में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी और इसके बाद अकालियों द्वारा सरकारी मशीनीरी का दुरुपयोग करके डराऐ गए लोग अपने घरों से बाहर आ जाएंगे और सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर आम आदमी पार्टी के हक में खड़े होंगे।

देश में नोटबन्दी फैसले संबंधी बोलते केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह वह पहले भी कह चुके हैं कि यह 8 लाख करोड़ रुपए का घोटाला है और मोदी जी अपने दोस्तों को खुश करने के लिए देश के लोगों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों के खून पसीने से कमाई दौलत के साथ मोदी जी अपने अमीर दोस्तों के कर्जे माफ करेंगे।ममता बैनर्जी की त्रिणमूल कांग्रेस के साथ सूबे में किसी गठजोड के बारे में बोलते केजरीवाल ने कहा कि इस सम्बन्धित न तो कभी उन्होंने ममता के साथ कोई बात की है और न ही त्रिणमूल कांग्रेस की तरफ से इस सम्बन्धित कोई बात हुई है। मुख्य मंत्री पद के दावेदार के बारे में बोलते केजरीवाल ने कहा कि यह इस समय अहम नहीं है कि पंजाब में मुख्य मंत्री का अधिकारी कौन होगा बल्कि इस समय आम लोगों को अकाली और कांग्रेसियों से आजाद करवाना मुख्य जरूरत है।इस समय उनके साथ माइक्रो, समाल और मीडियम इंडस्ट्री एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन काउंसिल राजपुरा, पंजाब स्टेट एडड स्कूल टीचर्स और अन्य मुलाजिम यूनियन, एक्स सर्विस मैन मूवमैंट पंजाब समेत अनेकों जत्थेबंदियों के अधिकारियों ने मुलाकात की।पंजाब चुनाव सम्बन्धित केजरीवाल ने कहा कि अब मैं खुद पंजाब में रह कर पंजाब चुनाव के लिए रणनीति देखूंगा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में इस बार पंजाब के आम लोगों की जीत होनी निश्चित है।