5 Dariya News

एयरपोर्ट पर बैग से टैग हटाने को सर्वेक्षण जारी : जयंत सिन्हा

5 Dariya News

नई दिल्ली 03-Jan-2017

भारत सरकार देशभर के हवाईअड्डों पर सर्वेक्षण करवा रही है कि यात्रियों के बैग पर लगाए जानेवाले टैग की जरूरत है या नहीं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यह जानकारी दी। सिन्हा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, "हम विभिन्न एयरपोर्ट पर पायलट परीक्षण कर रहे हैं और पूरे नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। हम परिणामों का अध्ययन करने के बाद ही कोई फैसला करेंगे।"यह कदम यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि एयरपोर्ट पर यात्रियों का कम से कम समय बर्बाद हो। केंद्र सरकार ने इससे पहले 15 दिसंबर से बोर्डिग के वक्त यात्रियों के सामानों पर टैग नहीं लगाने का परीक्षण शुरू किया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी घरेलू यात्रियों के लिए छह एयरपोर्ट पर सप्ताह भर चलनेवाला यह परीक्षण शुरू किया है। इनमें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता और अहमदाबाद एयरपोर्ट शामिल हैं।