5 Dariya News

डीपीएस वल्र्ड स्कूल द्वारा नव वर्ष को खुशामदीद कहते हुए समागम का आयोजन

छात्रों ने अध्यापकों के साथ लिया आनंद

5 Dariya News

जीरकपुर 02-Jan-2017

डीपीएस वल्र्ड स्कूल, जीरकपुर द्वारा नववर्ष 2017 को खुशामदीद कहते हुए परिसर में एक दिवसीय समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लजीजदार खाने पीने की वस्तुओं के स्टाल भी लगाए गए, जिन्हें बेचने के बाद एकत्र हुए पैसे जरुरतमंदों की सहायता के लिए उपयोग किया जाएगा। इस दौरान सबसे अधिक रोचक डीजे का संगीत रहा, जिसमें आन डिमांड पर गीत चलाकर छात्रों ने अपने अध्यापकों के साथ डांस किया। इस दौरान छात्रों ने अपनी पसंद के गीतों पर बेहतरीन डांस करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वहां विभिन्न हाउस के छात्रों के मध्य क्रिस्मस ट्री सजाने के मुकाबले भी करवाए गए।स्कूल की पिं्रसीपल ज्योती नागरानी ने इस रंगारंग प्रोग्राम बारे जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष को अलविदा कहते हुए नववर्ष का अभिनंदन करते हुए आयोजित किए गए इस प्रोग्राम में जहां छात्रों को पढ़ाई के प्रैशर से निकलते हुए फ्रैश होने का अवसर मिला वहीं उन्होंने अपने अध्यापकों के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत करने का अवसर भी मिला। छात्रों ने अपने अध्यापकों के साथ रोचक खेल खेलते हुए संगीतमय धुनों पर डांस करते हुए क्रिस्मस ट्री सजाते हुए एक साकारात्म रिश्ते का हिस्सा बनते हैं। प्रिंसीपल नागरानी के अनुसार आज बेहतरीन नागरिक पैदा करने के लिए बच्चों के भीतर साकारात्मक सोच पैदा करना जरूरी है और इसके लिए डीपीएस वल्र्ड स्कूल हमेशा प्रयासरत है।