5 Dariya News

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 31 अंक लुढ़का

5 Dariya News

मुंबई 02-Jan-2017

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31.01 अंकों की गिरावट के साथ 26,595.45 पर और निफ्टी 6.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,179.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.69 अंकों की मजबूती के साथ 26711.15 पर खुला और 31.01 अंकों या 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 26,595.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26720.98 के ऊपरी और 26447.06 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (3.80 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.42 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.37 फीसदी), मारुति (2.69 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (2.11 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचडीएफसी (3.42 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.46 फीसदी), बजाज ऑटो (1.41 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.37 फीसदी) और इंफोसिस (0.90 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 24.3 अंकों की मजबूती के साथ 8,210.10 पर खुला और 6.30 अंकों या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 8,179.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,212.00 के ऊपरी और 8,133.80 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई। मिडकैप 100.06 अंकों की बढ़त के साथ 12131.40 पर और स्मॉलकैप 144.02 अंकों की बढ़त के साथ 12190.15 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (4.32 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.25 फीसदी), वाहन (1.95 फीसदी), धातु (1.89 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.64 फीसदी) और औद्योगिक (1.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - बैंकिंग (1.18 फीसदी), वित्त (0.98 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.33 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.15 फीसदी)।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,914 शेयरों में तेजी और 800 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 110 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।