5 Dariya News

दिल्ली के अधिकांश एटीएम में अब भी नकदी नहीं

5 Dariya News

नई दिल्ली 02-Jan-2017

देश में नोटबंदी के बाद यहां एटीएम की हालत में कोई खास सुधार नहीं आया है। अधिकांश एटीएम में सोमवार को भी नकदी नहीं रही, जबकि कुछ एटीएम से लोग नकदी निकालते दिखे। पूर्वी दिल्ली में आईएएनएस की टीम ने 10 एटीएम का दौरा किया, जिनमें केवल तीन एटीएम में ही नकदी थी। जिन एटीएम से नकदी निकल रहे थे, उनके बाहर 10-15 लोग कतार में खड़े थे।वहीं, पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में अव्यवस्था का आलम दिखाई दिया। नोटबंदी के बाद से ही शाखा के एटीएम में नकदी नहीं आई है।बैंक के बाहर चेक के माध्यम से पैसे मिलने की आस में करीब 100-130 लोग कतार में लगे दिखे, लेकिन कुछ लोगों द्वारा कतार तोड़कर आगे बढ़ने के कारण बार-बार हंगामे के हालात बनते दिखे।

एक आक्रोशित ग्राहक ने आईएएनएस से कहा, "वे (सशस्त्र सीमा बल) हमें अंदर नहीं घुसने दे रहे और हमें कतार में आने को कह रहे हैं। लेकिन जान-पहचान के लोगों को वह बिना कतार के अंदर घुसा रहे हैं। फिर हमें क्यों कतार में जाना चाहिए?"दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-डी) में मौजूद दो एटीएम-केनरा बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक में कुछ नकदी थी, लेकिन वहां न तो कोई कतार दिखी और न ही लोग। इसी तरह, ग्रीन पार्क स्थित केनरा बैंक के एटीएम में नकदी भरी थी, लेकिन उन्हें निकालने के लिए वहां भी कोई शख्स नहीं दिखा।नोएडा सेक्टर-75 में इंडस्इंड बैंक के एटीएम में 'नो कैश' (नकदी नहीं) का बोर्ड लटका मिला, जो इस इलाके का एकमात्र एटीएम है।