5 Dariya News

कंगना घाट टेंट सिटी में किलकारी, नवजात का नाम 'कंगना' रखा

5 Dariya News

पटना (बिहार) 02-Jan-2017

सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना के गंगा नदी तट पर स्थित सिख श्रद्घालुओं के आस्था का केंद्र कंगना घाट में बनी टेंट सिटी में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आई महिला श्रद्घालु प्रीति प्रेम सिंह ने एक बच्ची को जन्म दिया। संगतों ने जहां किलकारियों के बीच दंपति को बधाई दी, वहीं परिजनों ने नवजात का नाम कंगन घाट के नाम पर कंगना रख दिया। गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से कुछ ही दूरी पर स्थित कंगना घाट के पास टेंट सिटी में बिजनौर के पांडली मांडू परमजीत सिंह अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति सिंह के साथ ठहरे हुए हैं। रविवार की रात प्रीति ने प्रसव पीड़ा के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। दंपति 350वें प्रकाशोत्सव पर्व में भाग लेने आए हैं।

प्रारंभ में जच्चा और बच्चा को टेंट सिटी में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे गुरुगोविंद सिंह अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ़ प्रेमलता वर्मा ने सोमवार को बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इधर, बच्ची के जन्म पर दंपति भी काफी खुश है। मां बनी प्रीति ने कहा, "यह गुरुजी का आशीर्वाद है। यही कारण है कि इसका नाम कंगाना रखा है।" इस खुशी के मौके पर टेंट सिटी में ठहरे श्रद्घालुओं ने भांगड़ा किया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं।उल्लेखनीय है कि पटना में 350 वें प्रकाशोत्सव पर्व को लेकर लाखों सिख श्रद्घालु इन दिनों पटना पहुंचे हुए हैं। उनके रहने के लिए पटना के तीन स्थानों में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।