5 Dariya News

जगमीत बराड़ ने फरीदकोट व मुक्तसर में टी.एम.सी कार्यालयों का उदघाटन किया

गठबंधन पर बात विफल रहने पर टी.एम.सी अगले सप्ताह घोषित कर सकती है उम्मीदवारों की सूची

5 Dariya News

फरीदकोट/श्री मुक्तसर साहिब 01-Jan-2017

पूर्व सांसद व तृणमूल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जगमीत सिंह बराड़ द्वारा रविवार को श्री मुक्तसर साहिब व फरीदकोट में दो और टी.एम.सी कार्यालयों का उदघाटन किया गया। इनके साथ ही बीते 15 दिनों में पार्टी ने 10 कार्यालय खोल दिए हैं। इस मौके पर जगमीत बराड़ के बड़ी संख्या में वलंटियर व समर्थन शामिल हुए।कुछ दिन पहले 6 सदस्यीय संगठन विस्तार कमेटी के ऐलान के बाद, ये कार्यालय बराड़ द्वारा पंजाब में टी.एम.सी के तेजी से विकास की योजना का हिस्सा हैं और आगामी दिनों में दोआबा में पार्टी की गतिविधियों सहित कई हाई-प्रोफइल लोग टी.एम.सी में शामिल होंगे। इस दिशा में इन कार्यालयों के उदघाटन ने बड़ी संख्या में बराड़ समर्थकों की भीड़ सहित काफी तादात में आप वलंटियरों व स्थानीय पदाधिकारियों को भी अपनी ओर खींचा, जिन्होंने कार्यालय के उदघाटन के बाद रोड शो के दौरान आप के टी.एम.सी साथ गठबंधन के समर्थन में नारेबाजी की।इस अवसर पर जगमीत सिंह बराड़ ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत मालवा से की थी और यहां के लोगों ने बीते 40 सालों में उन्हें बहुत सारा प्यार दिया है, जिनके साथ उनके संबंध आज टी.एम.सी को मिल रहे भारी समर्थन व उत्साह से और भी मजबूत हो गए हैं।उन्होंने खुलासा किया कि वह बहुत सारे कांग्रेस के पुराने साथियों के संपर्क में हैं, जो अमरेन्द्र की राजशाही व उनकी दलालों की मंडली से तंग आ चुके हैं और आने वाले दिनों में टी.एम.सी में शामिल होंगे।

वहीं पर, उन्होंने उन आरोपों को खारिज किया कि वह बड़ी संख्या में आप नेताओं को अपनी तरफ ला रहे हैं। बराड़ ने कहा कि हां वह आप में बहुत सारे मित्रों के साथ संपर्क में हैं, पंजाब के लिए हमारा सांझा उद्देश्य है और सांझा मिशन है और ऐसे में यदि वे टी.एम.सी में भरोसा व्यक्त करते हैं, तो उनके लिए दरवाजे बंद करने वाले वह कौन होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि टी.एम.सी सरगर्मी से आप नेताओं व वलंटियरों को अपनी ओर नहीं कर रही है, लेकिन यदि कोई विश्वास व उम्मीद के साथ हमारे पास आता है, तो हम उसे मना भी नहीं करेंगे।जबकि आप के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को लेकर सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वह लगातार कह रहे हैं कि टी.एम.सी गठबंधन चाहती है और पंजाब के हित में हम नरम रुख अपना रहे हैं। ऐसे में गेंद आप के पाले में है और उन्हें एकजुटता के महत्व को समझना चाहिए। टी.एम.सी पंजाब में परिवारवाद व राजवादशाही के खिलाफ लड़ेगी, चाहे गठबंधन पर नतीजा कोई भी हो। हमें साथ चलना है या फिर अलग, इस पर सभी को फैसला लेना चाहिए।टी.एम.सी के सूत्रों ने इशारा किया है कि जगमीत सिंह बराड़ आने वाले तीन दिनों में आखिरी फैसला लेने हेतु टी.एम.सी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के साथ मुलाकात के लिए पंजाब से बाहर जा सकते हैं, ताकि गठबंधन पर बात विफल रहने टी.एम.सी अपने स्तर पर चुनाव लडऩे की तैयारियां कर सके।इस अवसर पर उदघाटनीय समारोहों में अन्यों के अलावा, पूर्व विधायकों रिपजीत सिंह बराड़, विजय साथी व डा. हरबंस लाल सहित संत सिंह घगगा, अमरजीत सिंह राजीआना, गुरदास गिरधर, बलबीर सिद्धू, हरफूल सिंह हरिके व साधु सिंह सेखों भी मौजूद रहे।