5 Dariya News

आर्यन्स के नॢसंग विद्याथयों ने इन्सीच्यूट फॉर दि ब्लाइंड में विजिट किया

5 Dariya News

चण्डीगढ 01-Jan-2017

विद्याथयों के मन में शिक्षा के मूल्य को पैदा करने और उनके सामाजिक दायित्व के प्रति उन्हे जागरूक करने के लिए आर्यन्स इन्सीयूट ऑफ नॢसंग, नजदीक चण्डीगढ ने हाल ही में इन्सीयूट फॉर दि ब्लाइंड, सेक्टर-26, चण्डीगढ में एक ट्रिप का आयोजन किया। विद्याथयों ने अपना पूरा दिन इन स्पेशल विद्याथयों और उनके एजुकेटरस के साथ बिताया। विजिट के लिए स्थान का चुनाव विद्याॢथयों की कोॢसस की स्पैशलाईजेश्न के आधार पर किया गया था। ग्रुप का नेतृत्व प्रिँसीपल, आर्यन्स इन्सीयूट ऑफ नॢसंग, मिस जगजीत कौर ने किया।इस विजिट का आयोजन शैक्षणिक संस्कृति को समझने, मानवजाति के लिए विद्याॢथयों के मन में अभिवृति विकसित करने के लिए किया गया था। उन्हे यह देखकर खुशी हुई कि किस तरह नेत्रहीन होने के बावजूद यह बहादुर विद्यार्थी साहस और धैर्य से सभी कठिनाईयों का सामना करते है। 

नॢसंग विद्याॢथयों ने ब्लाइंड इन्सीयूट के विद्याॢथयों के साथ देशभक्ति के गीत गाए।मिस जगजीत कौर ने कहा कि थोडी सी प्रेरणा के साथ यह बच्चे स्मार्ट और तेज बन सकते है और किसी भी बच्चे को परास्त कर सकते है अगर यह दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए आ जाए।उन्होने आगे कहा कि इस तरह की विजिट से विद्याॢथयों का मानसिक व्यवहार विकसित करने में मदद मिलती है और उन्हे प्रेरणा मिलती है कि अपनी खोजों, समर्पण और सत मेहनत के जरिए अपना योगदान दें। इस विजिट के बाद विद्याॢथयों को अहसास हुआ कि इन विद्याॢथयों को सहानुभूति की जरूरत नही है बल्कि प्रेरणा और मदद करने वाले हाथों की जरूरत है जो उन्हे उन सब के बीच होने का अहसास करा सके।