5 Dariya News

शिक्षा मंत्री ने 1008 मास्टर कॉडर अध्यापकों को दिया नव वर्ष का तोहफा, सौंपे नियुक्ति पत्र

10 वर्षो में 84 हजार अध्यापकों की गई भ्भर्ती

5 Dariya News

एस. ए. एस. नगर (मोहाली) 01-Jan-2017

शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आज मास्टर कॉडर अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट वाले 1008 उममीदवारों को नव वर्ष का तोहफा देते हुये उनको नियुक्ति पत्र सौंपे। आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में हुये शानदार समारोह के दौरान डॉ. चीमा ने नये चुने गये इन 1008 मास्टर कॉडर अध्यापकों को नियुक्ति पत्र  और मनपसंद अनुसार स्टेशनों की अलॉटमैंट भी की। डॉ. चीमा ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा रिकार्ड भर्ती की गई है और गत् 10 वर्षो में 84 हजार अध्यापकों की भर्ती की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देशों तथा योग्य नेतृत्व में रिकार्ड भर्ती के अतिरिक्त बड़े स्तर पर स्कूलों की अपग्रेडेशन, पदोन्नितयां तथा और कार्य हुये हैं जिनसे सरकारी स्कूलों का स्तर उंचा उठा है। 

डॉ. चीमा ने इस भर्ती के लिये जहां समस्त विभाग को बधाई दी है वहीं इसका सेहरा डीपीआई सैकेण्डरी शिक्षा और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन स. बलबीर सिंह ढोल के प्रयासों को जाता है जिन्होंने भर्तीया एवं पदोन्नितयों के कार्य को सुचारू ढंग से संपूर्ण किया। आज नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले 1008 मास्टर कॉडर अध्यापक 6050 मास्टरों की भर्ती के दौरान वेटिंग लिस्ट में शामिल थे और शेष रहते हुये पोस्टों तहत इनको आज नियुक्ति पत्र दिये गये हैं। इन 1008 मास्टर कॉडर अध्यापकों में से एस एस के 375, विज्ञान के 294, पंजाबी के 148, गणित के 136, हिंदी के 34 एवं अंग्रजी के 21 अध्यापक शामिल हैं। इस अवसर पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन स. बलबीर सिंह ढोल, डीपीआई सकैण्डरी शिक्षा, श्री सुखदेव सिंह काहलों डीपीआई, एलीमैंटरी, श्री इंद्रजीत सिंह निदेशक प्रशासन, श्रीमती गुरप्रीत कौर धालीवाल, उपनिदेशक, उपनिदेशक श्री धर्म सिंह एवं डॉ. गिन्नी दुग्गल, सहायक निदेशक श्री ललित घई एवं श्री बलजिंदर सिंह भी उपस्थित थे।