5 Dariya News

इस्तांबुल नाइट क्लब हमले में 39 मरे, 69 घायल

5 Dariya News

इस्तांबुल 01-Jan-2017

तुर्की के शहर इस्तांबुल में प्रसिद्ध नाइट क्लब में नए साल की पार्टी के दौरान एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी 'एनादोलु' की रिपोर्ट के अनुसार, हमला व्यस्त बेसिक्तास इलाके के रीना नाइटक्लब में हुआ। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं की जा सकी है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमलावर ने फादर क्रिसमस की ड्रेस पहन रखी थी और वह अरबी में बोल रहा था। उसने अपने हथियार से कई राउंड गोलियां चलाईं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बच निकला।इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन ने रविवार को बताया कि हमलावर ने नाइट क्लब में घुसने से पहले बाहर एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की हत्या कर दी। इसके बाद उसने क्लब के भीतर पार्टी कर रहे करीब 400 लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी।सीएनएन ने गवर्नर के हवाले से लिखा, "यह क्रूर, नृशंस वारदात थी।"आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलु ने संवाददाताओं से कहा, "हम आतंकवाद से मुकाबला कर रहे हैं।

"सोयलु के मुताबिक, मृतकों में से 21 की पहचान कर ली गई है। इनमें से 16 विदेशी नागरिक हैं, जबकि पांच तुर्की के नागरिक हैं।अमेरिका ने इसे साल 2017 का पहला आतंकवादी हमला करार दिया है।सोयलु ने कहा, "आतंकवादी को पकड़ने की कोशिश जारी है। सुरक्षा बलों ने जरूरी अभियान शुरू कर दिया है। हमलावर जल्द पकड़ा जाएगा।"फिलहाल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।तुर्की की कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नाइट क्लब बॉस्पोरस स्ट्रेट के पास होने की वजह से कुछ लोगों ने गोलीबारी से बचने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए तटरक्षकों ने अभियान शुरू किया।तुर्की की संसद के पूर्व सदस्य अयकान एर्देमीर ने कहा, "हमला पश्चिमी जीवनशैली पर है। यह तुर्की की धर्मनिरपेक्षता, शहरी जीवनशैली पर हमला है। इससे सांस्कृतिक संघर्ष और तुर्की में ध्रुवीकरण बढ़ेगा।"अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'नाटो के सहयोगी' पर हुए हमले से आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष का हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है। अमेरिका ने साथ ही अपने नागरिकों से उस इलाके में नहीं जाने को कहा है, जहां हमला हुआ है।