5 Dariya News

नोटबंदी के बाद वायुसेना ने 610 टन नकदी पहुंचाई : अरुप राहा

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Dec-2016

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने बुधवार को कहा कि वायुसेना ने 8 नवंबर की नोटबंदी के बाद से 610 टन नए नोट पहुंचाए हैं। राहा ने अपने विदाई संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब तक वायुसेना के विमानों ने देश भर के चार टकसालों से 35 उड़ानें भरी हैं। इन उड़ानों में सी-130 और सी-17 विमान भी शामिल रहे हैं।वायुसेना प्रमुख राहा 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि वायुसेना कर्मी एक टकसाल में नए नोटों को छापने में भी सहयोग कर रहे हैं।उन्होंने कहा, "हमने सरकार के कम से कम एक टकसाल को 24 घंटे चलाने में अपने लोगों के जरिए मदद की है।"राहा ने कहा कि यह केंद्र सरकार का बहुत बड़ी पहल है। इससे लोगों को बहुत दिक्कत हुई है।राहा ने वायुसेना के इसके लिए इस्तेमाल का बचाव किया और कहा कि उनका मानना है कि राष्ट्र की सेवा के लिए यह एकदम सही है, इससे लोगों को परेशानी से बाहर आने में मदद मिलेगी।