5 Dariya News

केंद्र की बदले की राजनीति तृणमूल को नहीं डिगा सकती : ममता बनर्जी

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Dec-2016

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अपने दो सांसदों के खिलाफ जारी सम्मन से नाराज तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की 'बदले की राजनीति' के आगे उनकी पार्टी जनता के मुद्दों से हटेगी नहीं। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने रोज वैली घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल के सांसदों सुदीप बंदोपाध्याय और तापस पॉल को सम्मन जारी किया है।शुरू से ही नोटबंदी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए ममता ने कहा, "यह और कुछ नहीं बल्कि बदले की राजनीति है और पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं। बदले की यह राजनीति हमें जनता के मुद्दे पर आवाज उठाने से नहीं रोक सकती।"कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंगलवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शामिल रहीं ममता ने मोदी से नोटबंदी के बाद देशवासियों को हो रही परेशानियों की जिम्मेदारी लेने और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा।