5 Dariya News

कांग्रेस को वोट देकर मजीठीया को फिर से जीतने का मौका न दें -अरविन्द केजरीवाल

हिम्मत शेरगिल के लिए जबरदस्त रोड शो दौरान अरविन्द केजरीवाल ने मजीठा हलके के लोगों को की अपील

5 Dariya News

चविंडा देवी (मजीठा) 29-Dec-2016

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मजीठा हलके के वोटरों से अपील करते कहा कि इस बार बिक्रम सिंह मजीठिया को हराने के लिए सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाडू का बटन दबाएं। पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल के हक में जबरदस्त रोड शो दौरान चविंडा देवी के बाजार में संबोधन करते अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब वोट खराब करना है और बिक्रम सिंह मजीठीया को जीतने का मौका देना है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को वोट दी तो मजीठे हलके की वोटें बांटी जाएंगी और बिक्रम मजीठीया के फिर से जीतने की संभावना बन जाएगी। इस लिए हर एक वोट झाड़ू को दी जाए ताकि पंजाब के नौजवानों को बर्बाद करने वाले बिक्रम सिंह मजीठिया को करारी हार दे कर पंजाब और पंजाब के नौजवानों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में आम आदमी पार्टी के हक में हवा चल रही है और मजीठे के लोग भी इस बार बिक्रम मजीठीए को हरा कर इस क्रांती का हिस्सा बनेंगे।अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मजीठिया पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिन्दर सिंह का भतीजा है, इस लिए जानबुझ कर मजीठे से कांग्रेस कमजोर आदमी खड़ा करती है। 

पिछली बार भी कांग्रेस का उम्मीदवार इतना कमजोर था कि उसकी जमानत जब्त हो गई थी। लेकिन इन चाचे -भतीजे की खेल खराब करने के लिए आम आदमी पार्टी ने हिम्मत सिंह शेरगिल जैसा निडर और मजबूत उम्मीदवार मजीठिया के खिलाफ उतारा है। अरविन्द केजरीवाल ने मजीठा हलके के लोगों के सामने होते कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह बादलों में गुप्त समझौता हुआ है, ताकि पंजाब को बारी -बारी लूटने का सिलसिला जारी रहे, इनका सफाया करने के लिए सब ने मिल कर आम आदमी पार्टी को जिताना है और पंजाब को बचाना है।रोड शो की शुरुआत मजीठा हलके के गांव बोपाराए के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बेर साहिब में नत्मस्तक होने के उपरांत हुई। इस मौके अरविन्द केजरीवाल के साथ हिम्मत सिंह शेरगिल, पार्टी के पंजाब कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच, पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजे सिंह समेत माझा क्षेत्र के अलग -अलग विधान सभा हलकों से पार्टी उम्मीदवार मौजूद थे। सैंकड़ों मोटरसाइकलों, कारों, जीपों और गाड़ीयों का काफिला जिंदाबाद के नारों के साथ जब मजीठा हलके की तरफ बढ़ा तो रास्ते में जगह -जगह सडक़ों के किनारे खड़े लोगों ने अरविन्द केरजीवाल पर फूलों की वर्षा की। जोश और उत्साह के साथ लबालब इस माहौल में देश भक्ति के गीत और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारों ने समुच्ची फिजा गूंजने लग गई। काफिला मत्तेवाल, टाहली साहिब, फत्तू भीला, शहजादा, चविंडा देवी, कत्थू नंगल, ट्रपई, शाम नगर, मरड़ीकलां, थरीएवाल, मरड़ीखुरद, कोटला सुल्तान सिंह, अठवाल, हम्जा, रोड़ी, मजीठा और मजीठा हलके के गांव नागकलां में जा कर देर शाम समाप्त हुआ।