5 Dariya News

सम्वेदना ने भेंट किये 400 कंबल, 800 चादरें और सिविल अस्पताल के लिए आटोमेटिक वॉशर

अन्य गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों को भी जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु आगे आना चाहिए- रवि भगत

5 Dariya News (धर्मपाल मेनरा/अजय पाहवा)

लुधियाना 29-Dec-2016

डी सी रवि भगत ने आज समाज के जरूरतमंद और दलित लोगों के कल्याण के लिए सभी को आगे आने के लिए तथा सभी गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया और कहा कि इस समय एक रक्तदान शिविर आज सिविल अस्पताल में सम्वेदना  ट्रस्ट और भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य तोर पे पहुंचे डी सी रवि भगत ने यहां उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को बताया की आज  ट्रस्ट सम्वेदना ने 400 से अधिक कंबल, 800 चादरें और जिला प्रशासन को यहां सिविल अस्पताल में इस्तेमाल के लिए  एक स्वचालित वॉशर सौंप दिया है ।इस अवसर पे संगठन द्वारा लगाय एक रक्तदान शिविर के दौरान रक्त के 100 से अधिक इकाइयों भारतीय जनता युवा मोर्चा और सम्वेदना  ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दान किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए श्री रवि भगत द्वारा सिविल अस्पताल के विकास के लिए योगदान के लिए गैर-सरकारी संगठन, सम्वेदना  ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि 400 कंबल और 800 चादरें रोगियों जो सिविल अस्पताल, मैं यहां पर इलाज के लिए आते हैं उनको यह सामग्री सिविल अस्पताल द्वारा इस्तेमाल करने के लिए दी जाएगी।सम्वेदना  ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रविन्द्र अरोड़ा ने श्री रवी भगत  को आश्वासन दिया  कि वे अपने सभी प्रयासों को पूरे समाज के कल्याण के लिए शुरू किया गया कदम  में जिला प्रशासन का समर्थन करने के लिए हरपाल तत्पर रहेंगे ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच प्रमुख लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ सुभाष गुप्ता, प्रमुख उद्योगपति श्री ओंकार सिंह पाहवा, डॉ विकास जिंदल, श्री विजय दादू, श्री कमल शर्मा, श्री गुरदेव शर्मा देबी, शामिल कई अन्य उपस्थित थे ।