5 Dariya News

पंजाब की तरफ से समुह शहरों को शत प्रतिशत जल सप्लाई व सीवरेज सुविधा प्रदान करने के लिए पहलकदमी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 29-Dec-2016

पंजाब के स्थानक सरकार, डाक्टरी शिक्षा व खोज मंत्री आज अनिल जोशी ने पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड प्रगति की राह पर प्रकाशित किताब का अनावर्न य?करने की रस्म अदा की। इस अवसर पर श्री डीपी रैडी माननीय सहायक प्रमु यचिव पंजाब सरकार ,स्थानीय सरकार विभाग, श्री इकबाल सिंह चन्नी वाइस चेयरमैन पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड , श्री डीके तिवाडी आईएएस  य कार्यकारणी अधिकारी  पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड, श्री प्रवीन कुमार थिंद आईए एस डायरैक्टर स्थानक सरकार पंजाब चंडीगढ़ व विभाग के समुह अधिकारी उपस्थित थे।किताब अनावर्न के पश्चात श्री जोशी ने बताया कि साल 2007 से 2012 तक  वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के कार्यो पर 1510 करोड रुपए व साल 2012 से अक्टूबर 2016 तक 2234 करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि शहरों में पानी, सीवरेज, सड़कों, स्ट्रीट लाइटों व अन्य विकास कार्यो के लिए 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा के अर्बन मिशन प्रोजैक्ट चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिलाया य मंत्री पंजाब के नेतृत्व में शहरों के विकास?कि स. प्रकाश सिंह बादल मु कार्य पूरे किए जा रहे हैं व सभी शहरों में शत प्रतिशत वाटर सप्लाई व सीवरेज मुहैया करवाने के लिए कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि सीवरेज बोर्ड को रीसट्रकचर किया गया है जिस से नगर कौंसिलों के वाटर सप्लाई व सीवरेज के कार्यो की ऑपरेशन व मैंटीनेश का कार्य भी सीवरेज बोर्ड को दिया गया है। 

कल्स्टर प्रोजैक्टों जैसे कि अमृतसर , बठिंडा, अबोहर, फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतों, संगरूर, धूरी, सरहंद व बस्सी पठाना आदि शहरों में बड़ी कंपनियों को कार्य अलाट किए गए हैं जिसमें वह वाटर सप्लाई, सीवरेज, सड़कों व स्ट्रीट लाइटों के कार्या के साथ साथ उनकी दस साल तक देख रेख भी करेंगे। पंजाब में साल 2007 से अक्टूबर 2016 तक गंदे पानी को साफ करने के लिए 56 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं। इस समय दौरान ही 5391 किलोमीटर सीवरेज लाइनों, 4205 किलोमीटर वाटर सप्लाई की पाईपों, 94 ऊंची पानी की टंकियां, 1120 टयूबवैल व 7 वाटर  ट्रीटमेंट प्लांटों का भी निर्माण किया गया है।स. य मंत्री पंजाब के नेतृत्व में स्थानक सरकार विभाग द्वारा?प्रकाश सिंह बादल मु स्वच्छ भारत मिशन अधीन शहरों को साफ करने का अभियान चलाया गया है। सड़कों की सफाई मशीनों से करने की व्यवस्था बड़े शहरों में की जा रही है। इसी तरह सीवरेज की सफाई सुपर शाकर मशीनों से करवाई जा रही है। श्री अनिल जोशी ने बताया कि आजादी के बाद 70 साल के इतिहास में पहली वार है कि 6000 करोड से ज्यादा के कार्य हुए हैं जिस से शहरों व गांवों में विकास की कमी पूरी हुई है। मैं इस अवसर पर पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड चंडीगढ़ व स्थानक सरकार विभाग ने समुह अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देता हूँ कि जिन्होंने मेहन्त करके लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही इन स्कीमों को बढिय़ा ढंग से पूरा किया है।