5 Dariya News

डा. मनमोहन सिंह रिलीज करेंगे पंजाब कांग्रेस का मैनिफैस्टो

मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा को पूर्व प्रधानमंत्री से मिले आशा कुमारी, कैप्टन अमरेन्द्र सिंह

5 Dariya News

नई दिल्ली 29-Dec-2016

विश्व विख्यात अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह जल्द ही राज्य विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मैनिफैस्टो को रिलीज करेंगे।इस क्रम में पंजाब में शासन को लेकर पार्टी की योजना की व्याख्या करने वाले मैनिफैस्टो के रिलीज की तिथि हालांकि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ए.आई.सी.सी पंजाब मामलों की इंचार्ज आशा कुमारी व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ वीरवार को बैठक में डा. मनमोहन सिंह ने उक्त दस्तावेज को रिलीज करने के लिए अपनी रजामंदी दे दी। इस दौरान आशा कुमारी व कैप्टन अमरेन्द्र ने मैनिफैस्टो के मुख्य बिन्दुओं पर डा. सिंह के साथ चर्चा की, जिसे अब पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मैनिफैस्टो कमेटी द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा।बाद में पत्रकारों से बातचीत में, आशा कुमारी ने कहा कि पार्टी ने मैनिफैस्टो जारी करने से पहले आर्थिक विषयों पर डा. सिंह की विशेषज्ञता के मद्देनजर उसके ड्राफ्ट पर उनके विचार जानने का फैसला किया है।आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस विषय की बारीकियों को समझे बगैर हड़बड़ी में फैसले लेने में विश्वास नहीं रखती, और मैनिफैस्टो के पंजाब के लोगों पर प्रभाव के मद्देनजर, उसे फाईनल करने की प्रक्रिया में डा. सिंह की शमूलियत का महत्व समझती है।

इस दौरान, उन्होंने कांग्रेस की कार्यप्रणाली की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तानाशाही तरीके के साथ तुलना की, जिन्होंने ए.आई.सी.सी उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बार-बार पूछे जाने के बावजूद अभी तक खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर किनके साथ चर्चा की थी।कैप्टन अमरेन्द्र ने खुलासा किया कि पंजाब के विभिन्न वर्गों से जुड़े मुद्दों का हल करते व्यापक दस्तावेज- मैनिफैस्टो पर डा. सिंह ने अपने बहुमूल्य विचार रखे। उन्होंने कहा कि बादल सरकार ने अपनी अनियोजित व जनविरोधी नीतियों के जरिए पंजाब के लोगों को बर्बादी में धकेल दिया है। कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस मैनिफैस्टो को राज्य को विकास व तरक्की की पटरी पर दोबारा लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि मैनिफैस्टो उनके द्वारा पंजाब के लोगों के साथ किए गए वायदों को मजबूत आकार देने पर आधारित है, जिन्हें वास्तविकता का रूप देने के लिए वह पूरी तरह से तत्पर हैं।प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने खुलासा किया कि मैनिफैस्टो को नई दिल्ली में डा. सिंह द्वारा रिलीज किए जाने के साथ-साथ पंजाब के प्रमुख शहरों में भी जारी किया जाएगा, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि यह राज्यभर में फैलकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।