5 Dariya News

शैमरॉक स्कूल की रैंप पर बेबी शो का जलवा,छोटे छोटे बच्चों और परिजनों ने अपनी कला के जौहर दिखाए

बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इस तरह के शो और स्टेज़ प्रदर्शन से समर्थ जऱीआ:बाजवा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 29-Dec-2016

शैमरॉक सी.सैं.स्कूल सैक्टर 69 में बेबी शो दौरान ट्राईसिटी के बच्चों का जबरदस्त जादू चला। इस खूबसूरत समरोह में शैमरॉक स्कूल सहित चंडीगढ़,मोहाली और पंचकूला के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए ।शैमरॉक स्कूल के डायरेक्टर  एजुकेशन  ऐअर कमांडर रिटा. ऐस.के.शर्मा ने बताया कि इस बेबी शो में 1 से 4 साल के बच्चों और उनके  परिजनों ने हिस्सा लिया और आधुनिक,परमपरागत और विभिन्न तरह के फैशनदार कपड़ों का रैंप पर प्रदर्शन करने के साथ साथ विभिन्न तरह के डांस से अपने आत्म विशवास का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया । इसके साथ ही बच्चों के मंनोरंजन कि लिए खिलौना रेल गाडी,टैटू मेकिंग,मेहंदी और अन्य कई तरह के मंनोरंजन प्रोग्राम रखे गए । इस दौरान 1 से 4 साल के बच्चों द्वारा पेश किया गया फैशन शो पूरा मेला लूटता हुआ नज़र आया।इन बच्चों द्वारा फायर डांस,वैस्टन डांस और हिंदी के हिट गीतों पर खूबसूरत डांस का प्रदर्शन किया । 

 इस अवसर पर शैमरॉक स्कूल के डायरैक्टर ऐ.एस.बाजवा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों में आत्म विशवास बढ़ाने के लिए इस तरह के शो और स्टेज़ प्रदर्शन सब से समर्थ जरीआ होते हें और इस शो का मुख्य उदेश्य भी बच्चों के अंदर बचपन से ही आत्म विशवास जगाना हैं क्योंकि स्टेज या रैंप पर प्रदर्शन बच्चों को संभावी चुनौतीयों का सामना करने का साहस प्रदान करता हैं । इस बेबी शो में तंदुरूस्त बच्चे का चयन,अच्छी पौशाक वाला बच्चा,खूबसूरत बच्चा,संपुर्ण परिवार जैसे ईवेंट सभी के लिए मंनोरंजन का सबब बना वही सब से ज्यादा आकर्षण का केंद्र नन्हे मुन्हों के रैंप पर जलवे रहे जिसमें उनके परिजनों ने भी साथ  िदया । इस अवसर पर परिजनों ने अपने विचार सांझे करते हुए  कहा कि यह एक बहुत अदभुत मुकाबला था जिसमें मुकाबले के साथ साथ हमे अपने बच्चों की अंद्रुनी प्रतिभाओं का भी समझने का मौका मिला ।इन मुकाबलों की चार कैटागरियों में रहमत प्रीत , सानवी जेटली, कुनाल कालिया, अंशवीर सिंह विजेता रहे। जब कि माँ बाप की कैटागरियों में श्री मान और श्री मती सूद और सिमरत और उन की पत्नी सतीन्द्र विजेता रहे। इस बेबी शो दौरान स्कूल मैनेजमेंट द्वारा एक पैडट्रीशिअन डाक्टर  और डाईटीशिअन का भी प्रबंध किया गया जिनके द्वारा परिजनों को उनके बच्चों की स्वास्थ्य सबंधी बहुमूल्य जानकारी दी गई । समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ऐ.एस.बाजवा  द्वारा विजयी बच्चों को इनाम बंाटे गए ।