5 Dariya News

रेल हादसा दुखद, घायलों का होगा बेहतर उपचार : साध्वी निरंजन

5 Dariya News

कानपुर देहात 28-Dec-2016

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रूरा रेलवे स्टेशन पर हुए सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस रेल हादसे की जानकारी पर घटनास्थल पर घायलों का हालचाल लेने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची। उन्होंने कानपुर देहात में रेल दुर्घटना की पुनरावृत्ति पर दुख जताया और घायलों को हर संभव मदद के साथ उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया। कानपुर देहात में 37 दिन बाद बुधवार को एक बार फिर रेल दुर्घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। हादसे की जानकारी पर लगभग 10:30 बजे साध्वी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे व मौके पर मौजूद जिला एवं पुलिस प्रशासन से घायलों के विषय व उनके बेहतर इलाज को लेकर बातचीत की और व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हादसा दुखद है। उन्होंने कहा, "इससे पहले पुखरायां में रेल हादसा हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। घायल हुए लोगों को हमारी सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।"