5 Dariya News

नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कैप्टन अमरेन्द्र ने विशेष कानून लाने का वायदा किया

चार सप्ताह में दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों को भेजा जाएगा जेल, उनकी संपत्तियां होंगी जब्त

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Dec-2016

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सत्ता में आने के चार सप्ताह के भीतर राज्य में से नशाखोरी को खत्म करने के ऐलान के साथ बुधवार को नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु एक विशेष कानून लाने का वायदा किया है और कहा है कि दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों को तुरंत जेल भेजा जाएगा और उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।इस क्रम में नए कानून के तहत नशों से संबंधित सभी मामलों पर फास्ट-ट्रैक स्तर पर कार्य किया जाएगा और यह कानून सरकार बनने के तुरंत बाद लाया जाएगा।कैप्टन अमरेन्द्र ने स्पष्ट किया कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो खुद बादल या बिक्रम सिंह मजीठिया जैसे उनके साथी ही क्यों न हों, जिनकी राज्य में नशा माफिया के साथ मिलीभगत होने का आरोप है।यहां जारी बयान में, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस के 9-बिन्दुओं पर आधारित एजेंडे के तहत प्रस्तावित इस कानून के अधीन नशों के जरिए पंजाब के युवाओं को बर्बाद करने के सभी आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी और उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। 

कैप्टन अमरेन्द्र ने बादल सरकार पर अपने विशेष हितों के लिए राज्य में नशों के बेरोक प्रसार की इजाजत देने पर बरसते हुए कहा कि इसे बादलों व उनके नजदीकियों का सरंक्षण मिलने कारण, नशों ने एक पूरी युवा पीढ़ी को तबाह कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशों से संबंधित मामलों पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकता के आधार पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और सुनिश्चित किया जाएगा कि नशे के व्यापारियों, तस्करों व वितरकों को सख्त सजा मिले, जिससे और लोग भी डरें। इस दिशा में उन्होंने नशाखोरी के शिकार हुए युवाओं को विकास की मुख्यधारा में लाने का संकल्प लिया है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वे भी सेहतमंद, शांतिपूर्ण व सुखद जीवन जीएं।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने हर घर विच कैप्टन, मुहिम का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मुहैया करवाने में सहायता करेगी, बल्कि उन्हें नशों से दूर करेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य में नशों के प्रसार पर लगाम लगाने हेतु नारकोटिक्स कंट्रोल अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित करने संबंधी लिए फैसले का स्वागत किया है। 

कैप्टन अमरेन्द्र ने चुनाव आयोग द्वारा राज्य में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने हेतु नशों के इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए पंजाब पुलिस के समान्तर एक विशेष बल तैनात करने संबंधी लिए फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि नशों पर चुनाव आयोग का कदम साफतौर पर कांग्रेस के पक्ष को साबित करता है कि बादल शासन में पंजाब में नशाखोरी तेजी से फैली है।कैप्टन अमरेन्द्र ने इस तथ्य का भी स्वागत किया है कि विशेष नशे विरोधी टीम सीधे तौर पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट करेगी, जो साबित करता है कि चुनाव आयोग की सीधी निगरानी न होने पर और राज्य पुलिस के मूकदर्शक बने रहने से, बादल सरकार द्वारा नशों व बंदूकों का प्रसार जारी रहेगा, ताकि वह विधानसभा चुनावों के दौरान वोटरों को दबा व डरा सके।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए चुनावों से पहले राज्य पुलिस को सभी हथियार सिरैंडर करवाने संबंधी अपनी मांग को एक बार फिर से दोहराया है और चुनाव बॉडी से इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु तुरंत कदम उठाने की अपील की है।