5 Dariya News

सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही भाजपा : मायावती

5 Dariya News

लखनऊ 27-Dec-2016

बहुजन समाज पाार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी पार्टी के एक खाते में 104 करोड़ रुपये जामा होने के बारे में जो पता लगाया है, वह पूरे हिसाब-किताब के साथ नियमत: कराया गया था। लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बसपा की छवि खराब करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है।बसपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मांग की कि गत 8 नवम्बर को 500 और 1000 रुपये मूल्य के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने से पहले 10 महीने के दौरान भाजपा द्वारा जमा कराई गई रकम को वह सार्वजनिक करें।

मायावती ने कहा कि पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जो पैसे आए थे उसे बैंक में जमा कराया गया। उक्त राशि अगस्त, सितम्बर और नवम्बर महीने तक एकत्र हुई थी। बसपा प्रमुख ने कहा कि दलित विरोधी लोग यह नहीं चाहते हैं कि दलित की बेटी के पास उप्र की सत्ता आए। एक दलित की बेटी जब आगे बढ़ती है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता है।उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली स्थित यूनियन बैंक की करोल बाग शाखा में छापेमारी की। छानबीन के दौरान बीएसपी से संबंधित एक खाते में 104 करोड़ रुपये और पार्टी प्रमुख मायावाती के भाई आनंद के खाते में 1.43 करोड़ रुपये की राशि जमा कराए जाने का पता चला।