5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालेजिस में प्लेसमेंट ड्राईव दौरान १२ इंजीनियरों का २.५० लाख के पैकेज पर चयन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 26-Dec-2016

इंडो ग्लोबल कालेजिस द्वारा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राईव में बिजऩैस्स ओपरेशन सर्विसिज देने के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी ई कलैरकस द्वारा इंजीनियरिंग के कंप्यूटर विज्ञान, मकैनिकल इंजीनियरिंग और इलैक्ट्रॉनिकस कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इंजीनियरिंग के फाईनल समेस्टर के 84 छात्रों ने इस नौकरी के लिए आवेदन दिया था जिनमें से 21 प्रत्याशियों को शार्टलिस्ट किया गया। इसके बाद ई कलैरकस के  प्रतिनिधियों ने पीपीटी के माध्यम से कंपनी के मनोरथ, संबंधित नौकरी के काम व कंपनी के भविष्य के लक्ष्यों व स्कीमों संबंधी जानकारी दी। इन प्रत्याशियों का लिखित टेस्ट, गु्रप डिसकश्न, टैलीफोनिक इंटरव्यू व निजी इंटरव्यू ली गई। नौकरी हासिल करने वाले १२ छात्रों को प्रिंसीपल डा प्रोमिला कौशल द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर इंडो ग्लोबल कालेजिस के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने चुने गए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इंडो ग्लोबल कालेजिस का लक्ष्य अपने छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ साथ अच्छी नौकरी दिलाना भी है। इसी कारण कैंपस में लगातार प्लेसमेंट करवाई जाती है और जल्द ही एक और प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि गत सत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने इंडो ग्लोबल कालेजिस में शिरकत करके बड़े स्तर पर प्लेसमेंट की। इस वर्ष भी हमारा लक्ष्य अपने छात्रों को डिग्री पूरे होते ही नौकरी पर लगवाना है और इस लक्ष्य के लिए इंडो ग्लोबल मैनेजमेंट पूरी तरह वचनबद्ध है।