5 Dariya News

शिक्षा ग्रहण करने के लिये हमेशा अनुशासन मे रहें : संजय रतन

गगडूही स्कूल में वार्षिकोत्सव

5 Dariya News

ज्वालामुखी 25-Dec-2016

ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने रविवार को राजकीय उच्च पाठशाला, गगड़ूही के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि  शिक्षा ग्रहण करने के लिये हमेशा अनुशासन मे रहें तथा नशाखोरी तथा अन्य बुराईयों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए समय रहते अपना लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिस्पद्र्धा के युग में अपने को स्थापित करने के लिये  स्कूली शिक्षा के साथ-साथ रोजमर्रा की घटनाओं और अन्य ज्ञान बर्धक सामग्री से जुड़े रहें जिससे समय आने पर प्रतिस्पद्र्धा में उचित स्थान बना सकें।उन्होंने बच्चों से कहा कि वर्षभर की मेहनत कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के उपरान्त मिलने ईनाम को सालीनता से प्राप्त करते हुए भविष्य में और कड़ी मेहनत करें । उन्होंने कहा कि  समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहता है इसलिये अध्यापकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये रचनात्मक कदम उठाने चाहिए ताकि विद्यार्थी श्क्षिित होकर  सुसंस्कारयुक्त एवं सभ्य नागरिक बन कर देश व समाज निर्माण में सशक्त भूमिका निभा सकें। उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से बच्चों की साकारात्मक इच्छा शक्ति को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया । उन्होंने अध्यापकों से प्रतिस्पद्र्धा के युग में बच्चों को नई सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ साईंस और मैथ विषयों  बारे बच्चों में गहन रूची पैदा करने पर भी बल दिया। 

उन्होंने गगडूही स्कूल को एक आदर्श स्कूल बनाने का ऐलान किया। उन्होने स्कूल की समस्त मांगो को पूरा करने का आस्वासन दिया। इसेक साथ ही साईस कक्षाऐं आगामी सत्र से शुरु करने की भी घोषणा की। कार्यक्रम मे  स्कूल प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की एंव स्कूल की शिक्षा, खेलकूद, सास्कृतिक गतिविधियों से अवगत करवाया।मुख्यातिथि ने स्कूल में उत्तम प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चो  को पारितोषिक वितरण किये और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए अपनी ऐछीक निधि से 11 हजार और प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को 5100 रुपए रुपए देने की घोषणा की।समारोह में विशेष रुप से पंहुचे हिमाचली लोकगायक कुलदीप राणा ने कजो नैण मिलाए ओ जानी मेरिए से बांधा कार्यक्रम में समा पूरा पंडाल इस प्रस्तुति पर झूम उठा। इसके साथ स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का खूब मनोरंजन  किया । स्कूली बच्चियों द्वारा लघु नाटिका साईबर क्राईम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहीम पर संदेश प्रस्तुत किया।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, शशिकांत गौतम शास्त्री, धनवीर, विजय, प्रेम लाल, योगराज, संजय, चमन, नरीन्द्र, बबीता, अंजना, शिवानी, श्रेष्ठा, नीलम, हिना, मीनाक्षी, सुनीता, अंबिका, अनुवर्षा, प्रधान दरीण सरोज कुमारी, उपप्रधान विजय कुमार, बीडीसी मधुबाला व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।