5 Dariya News

गुरु गोविंद के बंदे बिहार से अच्छी स्मृतियां साथ ले जाएं : नीतीश कुमार

5 Dariya News

पटना 24-Dec-2016

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां शनिवार को कहा कि पटना में होने वाले गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वह चाहते हैं कि इस उत्सव में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु बिहार की अच्छी स्मृतियों को मन में संजोए हुए लौटें। नीतीश कुमार पटना में नगर विकास व परिवहन विभाग की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद अपने संबोधन में कहा, "सरकार द्वारा 227 यात्री बसें खरीदी गई हैं। इसका परिचालन आम लोगों को बेहतर यातायात सुविधा के लिए किया जाएगा। फिलहाल इन्हें प्रकाश पर्व के तहत श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क सेवा में किया जाएगा। ये बसें विभिन्न रूटों पर चलेंगी और श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा तक ले जाएगी।

"नीतीश कुमार ने कहा, "सरकार की ओर से प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारी पूरी है और मैंने खुद स्थल पर जाकर सभी चीजों का निरीक्षण किया है। आने वाले श्रद्धालु अच्छी यादें लेकर जाएं, इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।"उन्होंने कहा, "पांच जनवरी को गांधी मैदान में गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम होगा। इसके लिए गांधी मैदान में मिनी गुरुद्वारा का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां भव्य कार्यक्रम होगा। तख्त हरिमंदिर की ओर से भी जो आंतरिक निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, वह भी अद्भुत है।"मुख्यमंत्री ने पटना में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का शिलान्यास किया। इसके अलावा राज्य के आठ शहरों के बस पड़ावों और पटना में गंगा नदी के किनारे 98 करोड़ रुपये की लागत से बने 12 गंगा घाटों का भी लोकार्पण किया। अभी चार और घाटों का लोकार्पण किया जाना है।मुख्यमंत्री ने 9.50 करोड़ रुपये की लागत से बने ड्रेनेज सिस्टम (नाले) का भी शुभारंभ किया।