5 Dariya News

पंजाब के श्रद्धालुओं को पटना साहिब ले जाने के लिए 10 रेल गाडिय़ा एवं 300 बसें रवाना होगी : डा. दलजीत सिंह चीमा

पंजाब सरकार करेगी 25000 श्रद्धालुओं को निशुल्क लेजाना, रहने एवं खाने पीने का प्रंबध

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Dec-2016

दसवें पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश दिवस के अवसर पर पंजाब की संगतों को पटना साहिब ले जाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा बड़े स्तर पर प्रंबध किये गये है। राज्य में 10 विशेष रेलगाडिय़ों और 300 बसों द्वारा 25 हजार श्रद्धालुओं को निशुल्क  ले जाने का प्रंबध किया गया है। यह खुलासा शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने आज यहां जारी प्रैस बयान द्वारा किया।डा. चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमँत्री स. सुखबीर सिंह बादल के विशेष प्रयासों स्वरूप इस वर्ष पहली जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम शुरू की गई जिस तहत राज्य वासियों को विभिंन धर्मो के तीर्थ स्थानों की निशुल्क दर्शन करवाये गये। इस श्रृंखला को आगे जारी रखते हुये पंजाब सरकार द्वारा अब संगतों की भावनाओं को देखते हुये श्रद्धालुओं को पटना साहिब ले जाने का फैसला किया गया है। जहां श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश दिवस 5 जनवरी 2017 को बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है।  उन्होने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इस संबधी श्री आंनदपुर साहिब एवं नई दिल्ली में दो बड़े समागम किये गये जिनमें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल एवं उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा शमुलियत की गई। 

डा. चीमा ने बताया कि अब पटना साहिब में इन समागमों के समापन के अवसर पर पंजाब की संगतों को बड़े स्तर पर ले जाने का प्रंबध किया गया है। उन्होने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह 10 रेल गाडियों द्वारा दस हजार और 300 बसों द्वारा 15000 संगतों को पटना साहिब ले जाया जाएगा। यह संगतें 5 जनवरी 2017 को पटना साहिब में 350 वें  प्रकाश दिवस के समागमों में शमुलियत करेगी। पंजाब सरकार द्वारा जहां इन श्रद्धालुओं को मुफत आने जाने और खाने पीने की सुविधा दी गई है। वही बिहार सरकार से तालमेल करके वहां निशुल्क ठहरने का प्रंबध किया गया है।डा. चीमा ने बताया कि 10 रेल गाडिय़ों में प्रत्येक क्षेत्र के वासी को डिब्बों अनुसार ले जाया जाएगा जबकि प्रत्येक क्षेत्र में से तीन बसे चलेगी। और कुल 300 बसें  पटना साहिब जाएगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक रेल गाड़ी में एक एक डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित रखा जाएगा जबकि तीन तख्त साहिब वाले स्थानों (श्री अमृतसर,श्री आंनदपुर साहिब एवं श्री दमदमा साहिब) से चलने वाली तीन रेलगाडिय़ो में एक  एक डिब्बा गुरू जी की लाडली सेना निहंग सिंहों के लिए आरक्षित होगा। बड़ी आयु के श्रद्धालुओं को रेल गाड़ी और नवयुवकों को बस द्वारा ले जाने में पहल दी जाएगी बसों द्वारा जाने वाली संगत के रास्ते में दो रातों का पड़ाव होगा जहां ठहरने का सब प्रंबध किया गया है। उन्होने बताया कि शीघ्र ही इन रेलगाडियों एवं बसों के रवाना होने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।