5 Dariya News

डीपीएस वल्र्ड स्कूल में पहली वार्षिक खेलों का आयोजन

छात्रों व अभिभावकों ने विभिन्न खेलों में किया बेहतरीन प्रदर्शन

5 Dariya News

जीरकपुर 22-Dec-2016

डीपीएस वल्र्ड स्कूल, जीरकपुर द्वारा पहले वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों व उनके अभिभावकों ने भाग लेकर पूरा दिन जोश व धूमधाम से मनाया। इस दौरान एक ओर स्कूल के छात्रों के विभिन्न हाउस के मध्य एथलैटिक्स व अन्य कई रोचक मुकाबले हुए वहीं अभिभावकों के मध्य भी कई दिलचस्प खेल करवाए गए। पूरा दिन चले इस वार्षिक खेल दिवस की शुरुआत स्कूल की प्रिंसीपल जोती नागरानी द्वारा ध्वजरोहण कर की गई। जिसके बाद छात्रों द्वारा खेल भावना व अनुशासन बनाई रखने के लिए शपथ दिलाई गई व मार्च पास्ट की गई। स्कूल के विभिन्न हाउस में एथलैटिक, बास्केटबाल, रस्सा खींच, बीन बैग, फ्राग रेस आदि खेल पेश कर सभी का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान वायु एनसीसी उपस्थित दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। जिस दौरान भारतीय वायु सेना का हिस्सा व अन्य जहाजों की प्रदर्शनी भारतीय सेना के जवानों द्वारा लगाई गई और इन जहाजों को उडाकर भी दिखाया गया। जिसे उपस्थित दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसके अलावा टुड ओ वार नामक मनोरंजक खेल भी आकर्षण का केन्द्र रहे जिसमें कावेरी हाउस ने पहली पुजिशन, जमुना हाउस ने दूसरा स्थान व ब्रह्मपुत्र हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर प्रिंसीपल जोती नागरानी ने छात्रों द्वारा पेश की गई खेल भावना व उनकी पेशकश की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा की तरह खल भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे जीवन में एक कामयाब इंसान बनना चाहते हैं तो पढ़ाई वे खेलों में बढ़ चढ़कर भाग ले। स्कूल के प्रिंसीपल दास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को खेलों की महत्ता बताते हुए खेलों में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम के अंत में विजयी रहने वाले छात्रों व अभिभावकों को ट्राफियां व स्र्टीफिकेट प्रदान किए गए।