5 Dariya News

शैमराक स्कूल में एडवेंचर स्पोर्टस कैंप का आयोजन

कैंप के आयोजन का उद्देश्य छात्रों के भीतर डर खत्म कर किसी भी स्थिति में दूसरों की मदद के लिए तैयार करना: डायरेक्टर शर्मा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 20-Dec-2016

शैमराक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 69 में बच्चों के भीतर नई उर्जा पैदा करने के उद्देश्य से एक दिन और एक रात के एडवेंचर स्पोर्टस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कैंपिंग व बोन फायर के साथ साथ हाट ऐयर बैलून, फ्लाईंग फाक्स, रैपलिंग, वैली क्रासिंग, कमांडो नेट, वाल क्लाईबिंग, थ्रम ब्रिज, बंजी ट्रोपोलिन, जारविंग बाल, गन शूटिंग, बाल जंपिंग, टायर स्विंग सहित कई एडवेंचर खेलों का आयोजन किया गया। इसके अलावा वैली क्रासिंग, गन शूटिंग, वाल क्लाईबिंग सहित अन्य खेलों में भाग लेते हुए छात्र बेहद रोमांचित नजर आए। इस कैंप में लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। इन छात्रों के रहने के लिए कैंपस में टेंट लगाए गए थे जिसमें छात्रों ने पूरा दिन और रात गुजारी। साहसी यानि स्टार एडवेंचर हिमालियन स्पोर्टस इंस्टीट्यूट द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया था। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर यादविन्द्र सिंह अनुसार पूरी तरह सुरक्षित इस कैंप का आयोजन छात्रों के भीतर डर निकालने के लिए किया जाता है ताकि किसी कुदरती आपदा का सामना वे साहस से कर सकें।स्कूल के डायरेक्टर एजुकेशन एस के शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन जहां छात्रों के भीतर छिपे डर को खत्म करते हैं वहीं छात्रों को किसी भी कुदरती आपदा का सामना करते हुए दूसरों की मदद करने के तरीके भी बताए जाते हैं। इस दौरान छात्रों के खाने पीने का भी प्रबंध किया गया और किसी तरह की मैडिकल सहायता के लिए कैंपस में एक अनुभवी डाक्टर की देख रेख में एक टीम भी तैनात की गई थी परंतु कैंप बेहद अच्छे तरीके से छात्रों को नई जानकारी देता हुआ समाप्त हुआ।