5 Dariya News

मेक्सिको के पटाखा बाजार विस्फोट में 36 की मौत

5 Dariya News

मेक्सिको सिटी 21-Dec-2016

मेक्सिको में एक पटाखा बाजार में हुए विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लोक अभियोजक एलेजांद्रो गोमेज ने कहा कि घटना मंगलवार को तुतुल्तेपेक में हुई। 31 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि पांच अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।पीड़ितों में से केवल दो लोगों की पहचान हो पाई है, जिसमें एक पुरुष और 10 साल की एक बच्ची शामिल है। सरकारी अधिकारी जोस मंजूर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कई मामलों में मृतकों के शव बुरी तरह झुलस गए हैं, जिस वजह से उनकी पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है। तुल्तेपेक में मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में 72 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 37 पुरुष, 25 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सैन पाब्लितो में फटाखा बाजार के आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।एक चश्मदीद के अनुसार, एक रॉकेट में चिंगारी लगी और यह वहां गिरा, जहां बहुत से पटाखे रखे थे।मेक्सिको के स्टेट गवर्नर एरुवील एविला ने कहा कि तीन बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें अमेरिका में टेक्सास के अस्पताल भेजा जाएगा।