5 Dariya News

पंजाब सरकार की सहायता से लुधियाना में राष्ट्रीय आपदा राहत फोर्स के अति आधुनिक कैंप का नींव पत्थर

राष्ट्रीय आपदा राहत फोर्स के गठन से पंजाब की सुरक्षा मज़बूत हुई-बिक्रम सिंह मजीठिया

5 Dariya News

लुधियाना 20-Dec-2016

औद्योगिक शहर लुधियाना में आज केंद्रीय राज्य गृह मंत्री किरन रिजिजू और पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने राष्ट्रीय आपदा राहत फोर्स (एन डी आर एफ) के शिविर का नींव पत्थर रखा। पंजाब सरकार द्वारा दी गई 51 एकड़ भूमि पर 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अति आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ईमारत 2018 में बनकर तैयार हो जायेगी।इस अवसर पर बोलते हुये श्री किरन रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रीय आपदाओं से निपटने के लिये इस समय भारत विश्व के अग्रणीय देशों में शुमार है और एन डी आर एफ विश्व की बेहतरीन अनुशासनी फोर्सो में से एक है। उन्होंने कहा कि उत्तरीय भारत के प्रसिद्ध औद्योगिक शहर लुधियाना, जोकि पंजाब के केंद्र में स्थित है, में एनडीआरएफ की स्थापना से जहां पंजाब में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से समय पर निपटा जा सकेगा वहीं इस केंद्र की स्थापना से चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कशमीर जैसे राज्यों को भी मदद मिल सकेगी। श्री रिजिजू ने कहा कि प्राकृति और मानवीय गलतियों से उपजी आपदाओं से निपटने के लिये एनडीआरएफ एक कारगर एवं प्रभावशाली फोर्स है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई आपदाओं को एनडीआरएफ के जवानों ने बहुत कारगर ढंग से निपटकर बहुत सी सफल मिसालें पेश की हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति की भरपाई के लिये केंद्रीय सहायता बढ़ाने संबंधी एनडीए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है और श्री रिजिजू ने स. बिक्रम सिंह मजीठिया को आह्वान किया कि वह इस संबंधी एक विस्तृत योजना तैयार करने के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय आकर बैठक करें। श्री रिजिजू ने एनडीआरएफ की स्थापना के लिये मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिये सहयोग के लिये विशेष तौर पर शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर स. मजीठिया ने कहा कि लुधियाना में एनडीआरएफ का कैंप बन जाने से पंजाब की सुरक्षा और मज़बूत हो गई है। उन्होंने कहा कि लाडोवाल में बनरही अति आधुनिक ईमारत के लिये पंजाब सरकार हर प्रकार की मदद देगी। उन्होंने एलान किया कि एनडीआरएफ तक जाते पहुंच मार्गो को राज्य सरकार खुला एवं चौड़ा करेगी। स. मजीठिया ने बताया कि राज्यीय स्तर पर राज्य सरकार एनडीआरएफ की मदद से और अधिक पुलिस जवानों को भी विशेष प्रशिक्षण देगी ताकि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिये एक अलग फोर्स तैयार की जा सके। 

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को घटाने के लिये लोगों को शिक्षित करने के उद्धेश्य से विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को घटाने के लिये आवश्यक है कि बच्चों एवं नवयुवकों को पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाये और उनको इस संबंधी शिक्षित किया जाये। इसलिए पंजाब सरकार स्कूली और पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिये विस्तृत योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता मुहिम में गैर सरकारी संगठन निजि संस्थान, सामाजिक संस्थान, रैड क्रास सोसाइटी तथा स्वै सहायता समूह को शामिल किया जायेगा।इससे पूर्व सिंचाई मंत्री स. शरणजीत सिंह ढिल्लों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री किरन रिजिजू का लुधियाना पहुंचने पर स्वागत किया और बताया कि एक औद्योगिक शहर होने से और पंजाब के केंद्र में स्थित होने से यहां एन डी आर एफ की स्थापना पंजाब तथा नजदीकी राज्यों के लिये बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होगी। इस अवसर पर एनडीआरएफ के जवानों ने एक मौक ड्रिल भी प्रस्तुत की जिसमें दिखाया गया कि प्राकृतिक आपदाओं के अवसर पर जवान अति आधुनिक तकनीकों के जरिए किस प्रकार से मानवीय जानों को बचाते हैं और होने वाले नुकसान को निम्न स्तर तक कम करते हैं।