5 Dariya News

बर्लिन हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई

5 Dariya News

बर्लिन 20-Dec-2016

जर्मनी के बर्लिन के क्रिसमस बाजार में सोमवार रात को ट्रक से रौंदे जाने की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए। इस हमले को कथित रूप से जुलाई में फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमले की तरह का बताया जा रहा है।कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस घटना के बाद विक्टरी कॉलम स्मारक के पास से पकड़े गए ट्रक चालक को पाकिस्तान या अफगानिस्तान मूल का नागरिक बताया जा रहा है।समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, वह फरवरी में शरणार्थी के रूप में जर्मनी आया था। बर्लिन पुलिस को संदेह है कि इस ट्रक को पोलैंड के एक निर्माणाधीन स्थल से चुराया गया है।

यह घटना स्थानीय समयानुसार रात लगभग 8.15 बजे हुई। ब्राइशाइप्लात्ज में एक व्यस्तम क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक लोगों को कुचलता चला गया। इसके अलावा, ट्रक के भीतर एक शख्स को मृत पाया गया। इस घटना में 48 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा है।गौरतलब है कि इस साल जुलाई में इसी तरह का हमला फ्रांस के नीस में किया गया था जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी और 434 घायल हुए थे।जर्मनी के आंतरिक मामलों के संघीय मंत्री थॉमस डे मेजियर ने इस घटना को आतंकवादी घटना कहना से इनकार कर दिया है।इससे पहले अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने क्रिसमस के आसपास संभावित आतंकवादी खतरे के मद्देनजर आगाह करते हुए नोटिस जारी किया था।