5 Dariya News

बान की-मून ने पार्क सरकार की आलोचना की

5 Dariya News

सियोल 19-Dec-2016

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे प्रशासन पर भ्रष्टाचार के एक ऐसे मामले को लेकर आलोचना की है जिसमें पार्क की लंबे समय से दोस्त के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप हैं। मीडिया की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि मून ने देश में 'अच्छे शासन के अभाव' को लेकर चिंता जताई है।योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, बान ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कोरिया ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध के समय के अलावा कभी भी वर्तमान समय के तरह के राजनीतिक उथल-पुथल का अनुभव नहीं किया। बान की इस टिप्पणी से यह अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि वह महाभियोग लगी राष्ट्रपति पार्क से दूरी बनाने लगे हैं। मून को दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद का संभावित उम्मीदवार माना जाता रहा है। 

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कोरियाई अच्छे शासन के पूरी तरह से अभाव की वजह से बहुत हताश और गुस्से में हैं। बान ने कहा कि पिछले दो माह से पूरा दक्षिण कोरिया इस स्कैंडल की गिरफ्त मे है। उन्होंने इस राजनीतिक अशांति को आश्चर्यजनक और अनपेक्षित करार दिया।मून ने कहा कि जब पार्क के पिता चुंग ही की 1979 में हत्या हुई थी, तो वह समय था जब कोरिया उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा था। लेकिन इस बार एक बहुत शांतिपूर्ण समाज, बहुत लोकतांत्रिक, आर्थिक रूप से संपन्न समाज में यह हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद से विदा हो रहे मून को राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने को लेकर अपनी इच्छा की घोषणा करना शेष है। लेकिन, लंबे समय से उनके नाम को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में लिया जा रहा है।