5 Dariya News

परमिंदर सिंह ढींडसा द्वारा वित्त एवं योजना भवन का उद्घाटन

सैक्टर 33 में 1.73 एकड़ रकबे में 58.15 करोड़ रुपये से बना अति आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Dec-2016

वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने आज वित्त एवं योजना भवन का उद्घाटन किया। यहां सैक्टर 33 ए में बनाये इस नये वित्त एवं योजना भवन में वित्त एवं योजना से संबंधित 11 विभाग शिफ्ट होंगे जो इस समय चंडीगढ़ एवं मोहाली में विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रहें हैं। वित्त एवं योजना भवन का उद्घाटन करते हुये स. ढींडसा ने बताया कि 1.73 एकड़ रकबे में बने इस भवन की लागत कुल 58.15 करोड़ रुपये आयी है। अति आधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन की पूरी बिल्डिंग वातानकूल है। उन्होंने बताया कि सभी विभाग एक ही छत्त के नीचे सभी विभागों के कामकाज अब कार्यकुशलता में बढ़ौतरी होगी और आम लोगों की भी सरलता से सेवांए मिलेंगी। स. ढींडसा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल क ी रहनुमाई और उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल क ी गतिशील अगवाई में बुनियादी ढांचे क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किये गये हैं और ऐसे भवनों के निर्माण से राज्य वासियों को बिना परेशानी आसानी से सेवांए मिलेंगी तथा सरकारी कार्य में तेजी भी आयेगी। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई, 2014 को मुख्यमंत्री स. बादल ने इस भवन का नींव पत्थर रखा था और आज यह बनकर संपूर्ण हो गया है। 

इस अवसर पर मौजूद प्रधान सचिव योजना श्रीमती अंजलि भावड़ा ने बताया कि इस भवन में दो ब्लॉक हैं। ए ब्लॉक में 6 मंजिलें और बी ब्लॉक में दो मंजिलें हैं। इस भवन में वित्त एवं योजना से संबंधित 11 विभाग शिफ्ट होंगे जिनमें खजाना, अकाउंट, योजना, लाटरी, लघु बचतें, नई पैंशन स्कीम आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि सभी विभागों की ब्रांचों के अतिरिक्त वित्त मंत्री, प्रधान सचिव वित्त एवं योजना के कार्यालय भी इस भवन में हैं। इसके अतिरिक्त बैठकों के लिए कमेटी रूम बनाये गये हैं। इस भवन में 640 अधिकारी एवं कर्मचारी बैठेंगे तथा 200 कारों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। इस अवसर पर निदेशक योजना श्री बलवंत सिंह ने वित्त मंत्री स. ढींडसा का विशेष धन्यवाद किया जिनके प्रयासों स्वरूप यह भवन थोड़े समय में बनकर तैयार हुआ है।