5 Dariya News

जगमीत सिंह बराड़ ने बठिंडा में टी.एम.सी कार्यालय का उदघाटन किया- हरसिमरत बादल व मोदी की निंदा की

5 Dariya News

बठिंडा 19-Dec-2016

तृणमूल कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष व पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ ने राज्य में पार्टी के तीसरे कार्यालय का आज बठिंडा में उदघाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ अन्य जिलों से जिला को-आर्डीनेटर व मालवा क्षेत्र से वरिष्ठ साथी भी थे।उन्होंने ऐलान किया कि टी.एम.सी आने वाले थोड़े ही दिनों में पंजाब के सभी जिलों में कार्यालय खोलेगी और राज्यस्तर पर पार्टी का ढांचा भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने 17 दिसंबर को अमरेन्द्र के विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय खोला था और दो दिन बाद हमने हरसिमरत बादल के क्षेत्र में जगह बना ली है और जल्द ही हम भ्रष्टाचार के इस तानबाने को जड़ से उखाड़ देंगे।इस दौरान बराड़ ने हरसिमरत बादल के घमंडी रवैये की निंदा करते हुए कहा कि मैडम नन्हीं छां के अभिमान ने बठिंडा के लोगों के गर्व को ठेस पहुंचाई है। इसी तरह, उन्होंने कहा कि सुखबीर सरेआम उन गुंडा तत्वों को बचा रहे हैं, जिन्होंने ईमानदार पुलिसवाले को प्रताडि़त किया था और सत्ता व नशे में चूर होकर एक जश्र में युवा लड़की का कत्ल किया था, जबकि मजीठिया ने एक पूरी पीढ़ी को चिट्टे के साथ बर्बाद कर दिया और अब ये मजे के लिए युवा लड़कियों को मार रहे हैं, लेकिन ऐसा और सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पठानकोट हमले मामले में दागी पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंह को क्लीन चिट देकर रक्षा सेनाओं व पठानकोट को लोगों को धोखा देने पर केन्द्र सरकार पर हमला किया और कहा कि मोदी हर रोज छोटे राजनीतिक हितों के लिए सेना का नाम बेचते हैं और अब इन्होंने बिक्रम मजीठिया के दबाव में सलविंदर सिंह को क्लीन चिट दे दी। जबकि पंजाब का हर बच्चा जानता है कि सलविंदर सीमा से बेस के गेटों तक अपनी आधिकारिक कार में आतंकवादियों को लेकर आए थे, लक्ख लाहनतां ऐसी सरकार ते जोह चिट्टे दा मुल्ल शहीदां दे खून तो ज्यादा लाउंदी है।उन्होंने बठिंडा एयरपोर्ट के बड़े-बड़े दावों को चुनावी स्टंट करार देकर खारिज किया और इसके उद्देश्य को लेकर सवाल पूछा कि यह ड्रग व ड्रामा सरकार मोहाली एयरपोर्ट को शहीद भगत सिंह का नाम नहीं दे सकी, अमृतसर एयरपोर्ट बंद हालत में है, तो अब यह नया ड्रामा उन लोगों के साथ क्या करेगा, जो आत्महत्याएं कर रहे हैं, नशों व गैंगवार से पीडि़त हैं और ए.टी.एम लाइनों में मर रहे हैं, पंजाब को हल चाहिएं, प्रचार नहीं।आप के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना बारे सवाल पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि टी.एम.सी एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है और आने वाले दिनों में हम ममता जी को जमीनी हालातों की रिपोर्ट देंगे। इस संबंध में फैसला उनके व केजरीवाल द्वारा लिया जाएगा और उन्हें भरोसा है कि आने वाले दिनों में यह गठबंधन उभरकर सामने आएगा।वहीं पर, समारोह के दौरान मौजूद एक स्थानीय नेता ने नाम न बताए जाने की इच्छा पर कहा कि हमें लोक भलाई पार्टी से बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है, लेकिन अब टी.एम.सी मालवा क्षेत्र में जगमीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में एक अहम भूमिका निभाएगी। क्षेत्र का लगभग हर उम्मीदवार उनकी ओर से अपने लिए प्रचार चाहता है, लेकिन यह तभी मुमकिन है, जब हम लोगों को एक सांझा संदेश दें।