5 Dariya News

पंजाब लोक हित अभियान का टी.एम.सी में विलय- गठबंधन व चुनाव लडऩे पर आखिरी फैसला ममता लेंगी : जगमीत सिंह बराड़

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Dec-2016

पहला पंजाब लोक हित अभियान के सभी जिला कोआर्डीनेटरों व कोर कमेटी सदस्यों की आज चंडीगढ़ में हुई एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से तृणमूल कांग्रेस में विलय और पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में पार्टी की पंजाब युनिट में शामिल होने का फैसला लिया गया। बैठक के दौरान बराड़ ने ऐलान किया कि टी.एम.सी आगामी दिनों में पंजाब के प्रत्येक जिले में कार्यालय खोलेगी और पार्टी के पदाधिकारियों की सूची का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें कांग्रेस व अकाली दल से निराश कई समान विचारधारा वाले लोगों द्वारा संपर्क किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उनके आप के साथ गठबंधन के स्टेटस पर कई अटकलें लगाई जा रही हैं और वह इस मामले में आप नेताओं के कई बयान पढ़ चुके हैं, लेकिन आखिरी फैसला ममता बैनर्जी व अरविंद केजरीवाल द्वारा लिया जाएगा, क्योंकि यह गठबंधन 2019 के लिए भी भागीदारी का आधार बनाएगा।

उन्होंने टी.एम.सी द्वारा सीटें मांगने को लेकर अफवाहों पर भी स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि गत दिवस पटियाला के समारोह के दौरान उनकी टिप्पणियों को मीडिया के एक वर्ग ने गलत पेश किया है और उसे नंबरों के रूप में दिखाया है। जबकि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कितनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे, वह भी ममता जी व अरविंद केजरीवाल द्वारा तय किया जाएगा और इस मौके पर सीटों की संख्या व अन्य अटकलें सिर्फ अफवाहें हैं।वहीं पर, बराड़ ने अकालियों द्वारा चुनावों की घोषणा होने से मात्र कुछ दिन पहले विभिन्न बॉडीज के चेयरमैनों की नियुक्ति के ऐलान की निंदा करते हुए, इसे सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि टी.एम.सी नशों, किसानों द्वारा आत्महत्याएं, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार और राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे भी उठाएगी व इन मुद्दे पर वचनबद्धताओं के आधार पर उनका गठबंधन तय होगा।जबकि अपना नाम न दर्शाए जाने की इच्छा के साथ टी.एम.सी पंजाब के एक वरिष्ठ नेता ने इशारा किया कि यदि गठबंधन नहीं हो पाता है, तो पार्टी अपने स्तर पर भी चुनाव लड़ सकती है, लेकिन आखिरी फैसला आगामी दिनों में पंजाब यूनिट द्वारा ममता बैनर्जी को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही लिया जाएगा।