5 Dariya News

आवाज-ए-हिंदुस्तान संग़ठन को शांडिल्य के नेतृत्व में पूरे देश में मजबूत करूँगा: एमएस बिट्टा

एमएस बिट्टा ने कहा देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं,आतंकवाद खात्मे के मुद्दे पर राजनीति ना हो

5 Dariya News

कैथल 17-Dec-2016

आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने कहा देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं और देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों को आतंकवाद के खात्मे पर एक मंच पर आना होगा । बिट्टा आज चंडीगढ़ से हिसार पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन के बेटे के विवाह समारोह में जाते हुए कुछ देर कोयल टूरिजम में रुके जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे उनके साथ आवाज-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के प्रचारक वीरेश शांडिल्य, कुलवंत सिंह मानकपुर, केसर सिंह, अशोक अग्रवाल, नवरत्न गर्ग, जसमीत जस्सी, लखविंदर साधापुर,एडवोकेट वरुण शर्मा,सुरेश शर्मा,सुशील आदि मौजूद थे ।

एमएस बिट्टा ने कहा कि वीरेश शांडिल्य ने देश में आतंकवाद के साथ-साथ भ्रूण हत्या,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नशा,राजनितिक आतंकवाद,आर्थिक आतंकवाद ,देश में अच्छे लोगो को पंचायत से लेकर देश की राजनीती में साफ़ सुथरे लोगो को लाने की मुहिम चलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आवाज-ए-हिंदुस्तान संग़ठन का गठन किया जिसे वो पुरे देश में मजबूत करेगे और ये संग़ठन पुरे देश में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई समाज के लोगो को एक मंच पर लाकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करेगा । उन्होंने कहा वीरेश शांडिल्य उनके छोटे भाई हैं और समाज में भय और भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर काम कर रहे हैं l 

आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के  अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने कहा कि आम आदमी को आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के साथ खड़ा होना बिट्टा ने कहा कि आज देश की जनता को शहीदो की सोच पर पहरा देना होगा । वही बिट्टा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अभी और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है उन्होंने मोदी को  आज का सरदार पटेल बताया और उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अलग अदालतों का गठन हो इनका जिन्दा रहना देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है । इस मौके पर आवाज-ए-हिंदुस्तान के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर ने संगठन की तरफ से दोशाला भेंट की l