5 Dariya News

वी.पी.सिंह बदनौर ने पंजाब लोक सेवा आयोग के दो सदस्यों और सेवा का अधिकार आयोग के तीन आयुक्तों को शपथ दिलाई

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Dec-2016

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने आज सांय पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की उपस्थिति में राजभवन में एक साधारण परंतु प्रभावशाली समागम के दौरान पंजाब लोक सेवा आयोग (पी पी एस सी) के नये नियुक्त दो सदस्यों श्रीमती तजिंदर कौर और श्री बिक्रम सिंह खालसा को भारतीय संविधान एवं सरकारी भेद गुप्त रखने की शपथ दिलाई। इसी दौरान पंजाब के राज्यपाल ने सेवा के अधिकार आयोग के नये बनाये गये आयुक्तों श्री मनिंदर सिंह, श्री जगदीश लाल और श्री बलजीत सिंह जमाल उस्मा को उस्मा को भी अपने पद के लिये शपथ दिलाई। पंजाब के मुख्य सचिव श्री सरवेश कौशल ने शपथ समागम की कार्रवाई चलाई। शपथ लेने के बाद 5 सदस्यों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया, पंजाब के राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एम पी सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस के संधू, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव श्री गगनदीप सिंह बराड़, अकाली नेता श्री मंजिंदर सिंह सिरसा और राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर नये बने पंजाब लोक सेवा आयोग के सदस्यों और सेवा के अधिकार कमिशन के आयुक्तों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।