5 Dariya News

पंजाब के लोगों को गुमराह करने के लिए एसवाईएल के मुद्दे पर केजरीवाल के ब्यान को गलत तरीके से पेश किया- हिम्मत सिंह शेरगिल

5 Dariya News

अमृतसर 15-Dec-2016

आम आदमी पार्टी के मजीठा से उम्मीदवार और पार्टी के लीगल सेल के प्रमुख हिम्मत सिंह शेरगिल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के एसवाईएल सम्बन्धित दिए ब्यान को पंजाब के लोगों को गुमराह करने के लिए गलत तरीके से पेश किया गया है।शेरगिल ने कहा कि केजरीवाल पहले ही पूरी तरह स्पष्ट कर चुके हैं कि पंजाब के पास दूसरे राज्यों को देने के लिए एक बूंद भी फालतू पानी नहीं है। परन्तु फिर भी मीडिया के कई हिस्सों की तरफ से उनके ब्यान को गलत तरीके से पेश किया गया, जिसका कारण उनको अच्छी तरह पता है।हिम्मत सिंह शेरगिल ने कहा कि वह याद दिलाना चाहते हैं कि 11 दिसंबर 2016 को दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल जब जगरावां में पत्रकारों के समक्ष हुए थे, तो उन्हों ने साफ शब्दों में कहा था कि पंजाब का न केवल उसके पानियों पर पूरा अधिकार है, बल्कि उस के पास किसी ओर सूबे को देने के लिए फालतू पानी बिल्कुल नहीं है।शेरगिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसके हक में नहीं कि पंजाब का पानी सूबे से बाहर जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह चुके हैं कि पंजाब का पानी उसकी अपनी मल्कीयत है और इस मसले पर पंजाब के हितों का घान नहीं होने दिया जाएगा।

शेरगिल ने कहा कि पूरा पंजाब जानता है कि प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाली शिरोमणी अकाली दल और कैप्टन अमरिन्दर के नेतृत्व वाली पंजाब कांग्रेस ऐसवाईऐल के उद्घाटन और निर्माण के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।शेरगिल ने कहा कि दोनों पार्टियों ने अब एसवाईएल के मसले पर आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ मिला लिया है, जब कि यह विवाद उस समय का है, जब आम आदमी पार्टी अस्तित्व में भी नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि बादलों ने एसवाईएल के लिए जमीन एक्वायर की थी और इस का नींव पत्थर रखने मौके स्व. मंत्री इंद्रा गांधी के साथ कैप्टन अमरिन्दर सिंह मौजूद थे।विधान सभा हलका मजीठा से उम्मीदवार उतारे जाने सम्बन्धित एक सवाल का जवाब देते शेरगिल ने कहा कि उन्होंने प्रशाशनिक और राजनैतिक स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए राजनीति में पैर रखा है और साथ ही वह पंजाब के नौजवानों को नशों की दलदल से निकालना चाहते हैं। शेरगिल ने कहा कि अब पार्टी ने ड्रग धंधो के मुख्य दोषी के खिलाफ उनको उम्मीदवार के तौर पर उतारा है और उनको भरोसा है कि पंजाब को  अब बिक्रम सिंह मजीठिया से निजात मिलेगी, जिसने नशों के साथ पंजाब की जवानी को बर्बाद कर दिया है।शेरगिल ने कहा कि मजीठा फतेह रैली में लोगों के उत्साह से साफ पता लगता है कि मजीठा के लोग अब फैसलाकुन्न लड़ाई को उत्साह के साथ लडऩे के लिए मन बना चुके हैं और वह बादलों और मजीठिया को पंजाब के राजनैतिक नक्शे से उखाड़ फेंकेंगे।