5 Dariya News

डी पी एस वल्र्ड स्कूल में ऊर्जा दिवस मनाया गया

ऊर्जा की बचत के लिए सौर्य ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग जरूरी: प्रिंसीपल ज्योति नागरानी

5 Dariya News

जीरकपुर 15-Dec-2016

डी पी एस वल्र्ड स्कूल, ,जीरकपुर, नजदीक पंचकूला में ऊर्जा दिवस मौके एक सैमीनार और पेटिंग मुकाबले का आयोजन किया गया,जिस दौरान विद्यार्थियों ने कुदरती ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग और ऊर्जा की संभाल सबंधी विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे,जबकि स्कूल के विद्यार्थियों के बीच ऊर्जा बचाओं विषय पर पेटिंग मुकाबला करवाया गया । स्कूल के प्रिंसीपल ज्योति नागरानी ने  इस अवसर पर विद्यार्थियों से अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि कुदरती  श्रोतों की संभाल करनी चाहिए और कुदरती ऊर्जा के नए और दोबारा उपयोग में आ सकने वाले श्रोतों के विस्तार के लिए लामबंद होना चाहिए क्योंकि जो पुराने बरते जा रहे कुदरती श्रोतों जैसे पैट्रोलिअम पदार्थ,कोयला आदि दिन प्रतिदिन कम हो रहे हैं । इसके साथ ही प्रिंसीपल ज्योति नागरानी ने विद्यार्थियों को जरूरत ना होने पर बिजली के उपकरणों को बंद करके बिजली बचाने की भी सलाह देते हुए बिजली का उपयोग कम करने और और दिन के समय सौर्य ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए पे्ररित किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच करवाए गए पेटिंग मुकाबलों में विजयी विद्यार्थियों को इनाम भीबांटे गए ।