5 Dariya News

महिला फुटबाल टीम की बकाया राशि का तत्काल भुगतान हो : मुहम्मदु बुहारी

5 Dariya News

अबुजा (नाइजीरिया) 15-Dec-2016

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम के सभी बकाया भत्तों और बोनस के तत्काल भुगतान का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महिला फुटबाल टीम ने बुधवार को नाइजीरियाई फुटबाल महासंघ (एनएफएफ) द्वारा उनके भत्ते का भुगतान न करने के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद राष्ट्रपति ने यह आदेश दिया है। आठवीं बार वुमेन्स अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स (एडब्ल्यूसीओएन) का खिताब जीतने वाली महिला फुटबाल टीम की सदस्यों ने यहां पहले अगुरा होटल में अपने कमरों को खाली करने से मना कर दिया। 

नाइजीरिया की राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम कैमरून में खिताब जीतने के बाद 3 दिसम्बर को लौटी और यहां होटल अगुरा में ठहरी। सभी खिलाड़ी होटल में अपने भत्ते के भुगतान का इंतजार कर रहीं थीं। आखिरकार बुधवार को उन्होंने भुगतान न किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बुहारी के 'चीफ ऑफ स्टाफ' अब्बा कयारी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। उन्होंने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों से भी बात की थी। उन्होंने खिलाड़ियों को 24 घंटों के भीतर भत्ते के भुगतान का आश्वासन दिया।