5 Dariya News

शिक्षा मंत्री ने 290 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे

पिछले दस वर्षो दौरान 84000 अध्यापको की भर्ती की- डा. दलजीत सिंह चीमा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 14-Dec-2016

शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कम्पलेैक्स में मास्टर काडर के 290 अध्यापको को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले अध्यापकों को खाली स्टेशनों की लिस्ट दिखाकर मनपंसद के स्टेशन भी अलाट किये। डा. चीमा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दस वर्षो दौरान 84000 अध्यापकों की भर्ती की गई है जोकि एक रिकार्ड है। उन्होने कहा कि पिछले दो महीनों में मास्टर काडर के 6050 अध्यापकों और ईटीटी के 6505 अध्यापकों की भर्ती की गई है। उन्होने कहा कि मास्टर काडर अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट और रोके गये परिणामों वाले अध्यापकों को आज नियुक्ति पत्र दिये गये है। डीपीआई सैकेंडरी शिक्षा श्री बलबीर सिंह ढोल ने बताया कि आज 196 वेटिंग लिस्ट और 94 रोके गये परिणामों वाले अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिये गये है। इस अवसर पर डीपीआई ऐलीमैंटरी शिक्षा श्री इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित थे।