5 Dariya News

अध्यापकों को समय के अनुसार बनाने के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण सबसे अहम- डा. दलजीत सिंह चीमा

कहा , प्रशिक्षण उपरांत मूल्याकंन और फीडबैक भी अनिवार्य बनाया जाए

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Dec-2016

बेहतर शिक्षा के लक्ष्यों को पूरा करने और समय के समान बनाने के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण सबसे अहम है जिस पर शिक्षा विभाग ने विशेष ध्यान केन्द्रीत किया है। इन विचारों का खुलासा शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने आज चंडीगढ़ के सैक्टर 32 स्थित रिजनल इंस्टीच्यूट आफ कोआरपेरिटव मैनजमैंट(आरआईसीएम)में विभाग के समूह मंडल शिक्षा अधिकारियों , जिला शिक्षा अधिकारियों और डाईट व सरकारी इन सर्विस प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रिसीपलों की लगाई एक दिवसीय वर्कशाप दौरान संबोधन करते हुये किया। एसीईआरटी द्वारा लगाई इस वर्कशाप का उदेश्य समूह शिक्षा अधिकारियों व प्रिसीपलों को वित्तीय प्रंबध व अध्यापकों के प्रशिक्षण संबधी जानकारी देना था।डा. चीमा ने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं में बुरे परिणामों वाले अध्यापकों के मूल्यांकन के पश्चात अध्यापकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम नये सिरे से बनाया गया था। उन्होने बताया कि अध्यापकों का प्रशिक्षण नई भर्ती से लेकर सेवा मुक्ति तक प्रत्येक स्तर पर जरूरी है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात अध्यापकों का मूल्यांकन भी किया जाए और फीड बैक लेकर मुख्य कार्यालय भेजी जाए। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम महज खाना पूर्ति ही ना हो अपितु इसको प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाए।

शिक्षा मंत्री ने समूह शिक्षा अधिकारियों को कहा कि वित्तीय प्रंबधन के कार्यो को सुचारू ढंग से लागू किया जाए। उन्होने कहा कि कई बार जिला स्तर पर रहती कमियों का खामयाजा विभाग के कार्य और कर्मचारियों की परेशानी के रूप में भुगतना पड़ता है। उन्होने कहा कि कोर्ट केसों से भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर उन्होने यह भी कहा कि आगामी परीक्षाओं दौरान नकल पर सख्ती से काबू किया जाए। फाजिल्का में अध्यापकों के दर्दनाक सड़क हादसे के समय कुछ अध्यापकों द्वारा बदली के लिए दिखाई अनुशासन हीनता और संवेदनहीनता का उदहारण देते हुये डा. चीमा ने कहा कि ऐसे मामलों को सख्ती से निम्र स्तर पर ही निपटाया जाए और ऐसी कोई भी घटना भविष्य में बर्दास्त ना की जाए।इस अवसर पर डीपीआई सैकेंडरी शिक्षा बलबीर सिंह ढोल, एससीआरटी के डायरैक्टर स. सुखदेव सिंह काहलों व डिप्टी डायरैक्टर डा. गिन्नी दुग्गल ने भी संबोधन किया। एक दिवसीय वर्कशाप दौरान विषय विशेषज्ञों ने जहां अध्यापकों के प्रशिक्षण संबधी नुकते बताये वही वित्त अधिकारियों ने वित्तीय प्रंबधन संबधी जानकारी दी।