5 Dariya News

पंजाब में फुटबाल को मिला नया चेहरा : गुरप्रीत सिंह संधु

5 Dariya News

कोलकाता 12-Dec-2016

यूरोप में अपने शानदार कारनामे के दम पर केवल अपने गृहनगर चंडीगढ़ को ही नही, बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित करने वाले भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु का कहना है कि आई-लीग में मिनेर्वा क्लब को सीधे तौर पर प्रवेश मिलने से पंजाब फुटबाल को एक नया चेहरा मिला है। आईएएनएस के साथ फोन पर बातचीत के दौरान गुरप्रीत ने यह बात कही। वह नॉर्वे के क्लब स्टाबेक के साथ यूरोपा लीग में खेलने वाले पहले भारतीय हैं। गुरप्रीत ने कहा, "पंजाब और चंडीगढ़ में फुटबाल को एक नया चेहरा मिला है। मैं सच में उनके लिए बेहद खुश हूं।"उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की निविदा मूल्यांकन समिति की बैठक में लिए गए फैसले के तहत चेन्नई सिटी एफसी और चंडीगढ़ के फुटबाल क्लब-मिनर्वा को रविवार को आई-लीग में सीधा प्रवेश दिया गया। गुरप्रीत ने कहा, "इस अवसर के लिए क्लब ने अथक काम किया है। यहां से चीजों की फिर से महत्वपूर्ण शुरुआत होगी।"इस साल आई-लीग के दूसरे डिविजन तालिका में मिनर्वा डेम्पो से पीछे दूसरे स्थान पर रहा। इस क्लब का नाम मिनेर्वा अकादमी से बदलकर मिनर्वा पंजाब कर दिया गया। आई-लीग के 2016-17 सत्र की शुरूआत अगले साल जनवरी में होगी।